Samsung Galaxy A71 Sale: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए71 को लॉन्च किया है और आज से इस Samsung Smartphone की बिक्री ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। आइए अब आपको सैमसंग गैलेक्सी ए71 की भारत में कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy A71 Price in India:

सैमसंग गैलेक्सी ए71 का एक ही वेरिएंट उतारा गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है, इस मॉडल की भारत में कीमत 29,999 रुपये तय की गई है। बता दें कि गैलेक्सी ए71 के तीन कलर वेरिएंट हैं, प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश सिल्वर और प्रिज़्म क्रश ब्लू। सैमसंग ब्रांड के इस लेटेस्ट फोन की बिक्री सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू हो गई है।


Samsung Galaxy A71 Price in India: जानें, गैलेक्सी ए71 के बारे में (फोटो- अमेजन डॉट इन)

Amazon Offers

सैमसंग गैलेक्सी ए71 स्मार्टफोन अमेजन पर कुछ ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 13,600 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A71 Price in India: जानें, गैलेक्सी ए71 के बारे में (फोटो- अमेजन डॉट इन)

Samsung Galaxy A71 Specifications

डुअल-सिम (नैनो) वाले गैलेक्सी ए71 में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए गैलेक्सी ए71 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

Samsung Galaxy A71 Price in India: जानें, गैलेक्सी ए71 के बारे में (फोटो- सैमसंग डॉट कॉम)

सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित वन यूआई 2.0 पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह फोन डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो जान फूंकने के लिए 4500 mAh की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy A71 Camera: फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। 12MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.2 है।

Samsung Galaxy A71 vs Realme X2 Pro: जानें, किस स्मार्टफोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार

Samsung Galaxy A71 vs Vivo V17 Pro: जानें, किस स्मार्टफोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार