सैमसंग ने हाल ही में अपनी A-Series के नए 5G स्मार्टफोन Galaxy A54 व Galaxy A34 लॉन्च किए थे। इन दोनों सैमसंग फोन(Samsung Phone) को भारत और ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया गया था। अब इन लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन को दक्षिण कोरियाई कंपनी ने गुरुवार (23 मार्च 2023) को एक खास सेल में उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। सैमसंग गैलेक्सी ए54 और सैमसंग गैलेक्सी ए34 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। आइये आपको बताते हैं लेटेस्ट Samsung स्मार्टफोन की सेल, ऑफर्स व कीमत के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy A54, Galaxy A34
सैमसंग गैलेक्सी ए34 और गैलेक्सी ए54 स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए कंपनी Samsung.com पर एक लाइव कॉमर्स इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट के दौरान ग्राहक फोन के साथ 1,299 रुपये वाला ट्रैवल एडेप्टर मुफ्त ले सकते हैं। इसके अलावा, सैमसंग एक और स्पेशल डील ऑफर कर रही है जिसके तहत 5,999 रुपये वाले Galaxy Buds Live को इन फोन के साथ मात्र 599 रुपेय में लेने का मौका है।
सैमसंग की साइट से इन दोनों ए-सीरीज फोन को EMI ऑप्शन के साथ लिया जा सकता है। इन ऑफर्स का फायदा सैमसंग एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर पर भी मिलेगा। यह कॉमर्स इवेंट लाइव है और 24 मार्च 2023 की रात तक चलेगा।
Samsung Galaxy A34 5G Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 30,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 32,999 रुपये में लेने का मौका है।
Samsung Galaxy A54 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 38,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों डिवाइस पर 3,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर भी है। इन हैंडसेट की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 28 मार्च से शुरू होगी।
Samsung Galaxy A54, Galaxy A34 Specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए54 और गैलेक्सी ए34 स्मार्टफोन के स्क्रीन साइज़ में थोड़ा फर्क है। गैलेक्सी ए34 में 6.6 इंच डिस्प्ले जबकि गैलेक्सी ए54 में 6.4 इंच स्क्रीन है। ए54 में स्क्रीन पर बीच में पंच-होल कटआउट जबकि ए34 में वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। दोनों फोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ sAMOLED डिस्प्ले दी गई जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
दोनों सैमसंग फोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आते हैं। ये स्मार्टफोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट हैं और IP67-रेटिंग ऑफर करते हैं। गैलेक्सी ए54 और गैलेक्सी ए34 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ए54 हैंडसेट में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। जबकि ए34 स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर ऑफर करता ह। इन दोनों सैमसंग डिवाइस में 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।
दोनों स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रै और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी ए54 और ए34 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। गैलेक्सी ए54 में एक्सीनॉस 1380 प्रोसेसर और ए34 में डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर मौजूद है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बोसेड OneUI 5.1 के साथ आते हैं। इन स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई, 5जी और ड्यूल 4G VoLTE जैसे फीचर्स दिए गए हैं।