Samsung Galaxy A51 5G, Samsung Galaxy A71 5G: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स सैमसंग गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4500 mAh की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है। आइए अब आपको इन लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन्स (samsung mobile) के फीचर्स और कीमत की जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy A51 5G specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए51 5जी में 6.5 इंच (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर चिपसेट (डुअल 2.2 गीगाहर्ट्ज़ + हेक्सा 1.8 गीगाहर्ट्ज़) है।

फोन में कौन सा प्रोसेसर है इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है। फोन में 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाना संभव है।

फोन में 4,500 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित सैमसंग वन यूआई 2.0 पर चलता है।

कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5, डुअल 4जी वीओएलटीई, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस और ग्लोनॉस शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.9 x 73.6 x 8.7 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy A51 5G Camera

फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है। साथ में 123 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर के साथ 12MP का कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।

5MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.2 और 5MP का मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.2 है।

Samsung Galaxy A71 5G Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए71 5जी में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर चिपसेट (डुअल 2.2 गीगाहर्ट्ज़ + हेक्सा 1.8 गीगाहर्ट्ज़) है।

इस फोन में आखिर कौन से प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस लेटेस्ट सैमसंग फोन में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर हो सकता है।

फोन में 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाना संभव है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित सैमसंग वन यूआई 2.0 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5, डुअल 4जी वीओएलटीई, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस और ग्लोनॉस शामिल है।

Samsung Galaxy A71 5G Camera

फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है और एलईडी फ्लैश है। साथ में 123 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर के साथ 12MP का कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।

5MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.2 और 5MP का मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.2 है।

Samsung Galaxy A71 5G Price, Samsung Galaxy A51 5G Price

सैमसंग गैलेक्सी ए71 5जी की शुरुआती कीमत 599.99 डॉलर (लगभग 45,800 रुपये) है। वहीं, दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी ए51 5जी की शुरुआती कीमत 499.99 डॉलर (लगभग 38,100 रुपये) है।

फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, प्रिज़्म क्यूब ब्लैक, प्रिज़्म क्यूब सिल्वर और प्रिज़्म क्यूब पिंक। इन सैमसंग स्मार्टफोन्स (samsung new mobile) को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। याद करा दें कि कंपनी भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 के एलटीई वेरिएंट इस साल के शुरुआत में लॉन्च कर चुकी है।

Reliance Jio के इस प्लान में 100 रुपये से कम में मिलेगा 7GB डेटा, जानें अन्य बेनिफिट्स

Coronavirus पर Facebook , Helo , Tiktok को सरकारी फरमान- भ्रामक संदेश हटाओ, अपलोड करने वालों के डेटा भी जुटाओ