Samsung Galaxy A50s Price, best smartphones under 30000: 48MP कैमरा सेंसर वाले Samsung ब्रांड के गैलेक्सी ए50एस की कीमत में भारी कटौती की गई है। स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो जान फूंकने के लिए 4000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, साथ ही स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Galaxy A50s में एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल भी हुआ है। आइए अब आपको Samsung A50s की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Samsung Galaxy A50s Price in India

कुछ समय पहले मोबाइल फोन्स पर जीएसटी (GST) दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया था। इसके बाद गैलेक्सी ए50एस का 4 जीबी रैम वेरिएंट 21,070 रुपये तो वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 26,900 रुपये हो गई थी।

लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद अब सैमसंग गैलेक्सी ए50एस के 4 जीबी रैम मॉडल को 18,599 रुपये तो वहीं 6 जीबी रैम मॉडल को 20,561 रुपये में बेचा जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि 4 जीबी रैम वेरिएंट 2471 रुपये सस्ता हो गया है।

best smartphones under 30000
Samsung Galaxy A50s Price in India: जानें, सैमसंग स्मार्टफोन की नई कीमत (फोटो- सैमसंग डॉट कॉम)

वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट 6339 रुपये सस्ता हो गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Samsung A50s के तीन कलर वेरिएंट हैं, प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश वायलेट, प्रिज़्म क्रश व्हाइट।

Samsung Galaxy A50s Specifications

डुअल सिम वाले गैलेक्सी ए50एस में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड स्क्रीन है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज है।

best smartphones under 30000
Samsung Galaxy A50s Price in India: जानें, सैमसंग स्मार्टफोन की नई कीमत (फोटो- सैमसंग डॉट कॉम)

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, बता दें कि यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Samsung Galaxy A50s Camera

फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.0 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/ 2.0 है।

COVID-19 India Tracker State-wise: आपके शहर में हैं Coronavirus के कितने मामले, ऐसे मिलेगी मरीजों की जानकारी

Samsung Galaxy M21: सस्ता हुआ 6000 mAh बैटरी वाला यह दमदार फोन, जानें नई कीमत