Samsung Galaxy A31 Price, best smartphones under 25000: Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन (latest smartphone 2020) गैलेक्सी ए31 भारत में हुआ लॉन्च। Samsung A31 की अहम खासियतों की बात की जाए तो फोन में हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। आइए अब आपको Samsung Mobile Price, सेल तारीख, कलर वेरिएंट और फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Samsung Galaxy A31 Features

डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी ए31 में 6.4 इंच फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Galaxy A31 को प्रिज़्म क्रश डिज़ाइन के साथ उतारा गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-जी52 जीपीयू है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता: सैमसंग गैलेक्सी ए31 स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी की बात करें तो गैलेक्सी ए31 में 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। फोन में सैमसंग पे और सैमसंग हेल्थ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

सॉफ्टवेयर: सैमसंग गैलेक्सी ए31 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphone) पर आधारित वन यूआई पर काम करता है।

डाइमेंशन: सैमसंग गैलेक्सी ए31 की लंबाई-चौड़ाई 159.3×73.1×8.6 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है।

Samsung Galaxy A31 Camera

सैमसंग गैलेक्सी ए31 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है।

5MP का डेप्थ कैमरा सेंसर और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन (Samsung Mobile) में 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

Samsung Galaxy A31 Price in India

सैमसंग Galaxy A31 के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 21,999 रुपये है। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, प्रिज़्म क्रश ब्लू, प्रिज़्म क्रश ब्लैक और प्रिज़्म क्रश व्हाइट। बता दें कि लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू होगी।

Samsung Galaxy A31 Price: Amazon पर बिक्री शुरू (फोटो- अमेजन)

ग्राहक इस फोन को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon से खरीद सकेंगे। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए31 अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Nokia का 43 इंच वाला Smart tv भारत में लॉन्च, ये हैं खूबियां, जानें कीमत, सेल तारीख और ऑफर्स

Realme Narzo 10, Moto G8 Plus: ये हैं बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स जो होंगे आपके बजट में फिट! देखें पूरी लिस्ट