Samsung Galaxy A30s Price Cut: सैमसंग गैलेक्सी ए30एस खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए काम की खबर है। Samsung ब्रांड के इस स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर कटौती कर दी गई है। याद करा दें कि Galaxy A30s को भारत में सितंबर माह में लॉन्च किया गया था और नवंबर में सैमसंग गैलेक्सी ए30एस की कीमत में कटौती हुई थी और अब एक बार फिर Galaxy A30s Price को कम कर दिया गया है। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि Samsung के इस स्मार्टफोन की कीमत में कितने रुपये की कटौती हुई है और अब यह किस कीमत में उपलब्ध है।
Galaxy A30s Price Cut: मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने कीमत में कटौती की जानकारी दी थी, इसका मतलब यह भी हुआ कि सैमसंग गैलेक्सी ए30एस नई कीमत के साथ ऑफलाइन स्टोर पर भी मिलेगा। Amazon पर भी Samsung ब्रांड के इस स्मार्टफोन को नई कीमत के साथ बेचा जा रहा
Samsung Galaxy A30s Price in India: सैमसंग गैलेक्सी ए30एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट को 16,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन पिछली बार हुई कटौती के बाद इसे 15,999 रुपये में बेचा जा रहा था। अब एक बार फिर 1,000 रुपये की कटौती के बाद Samsung का यह फोन 14,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M30 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 9,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह 9,499 रुपये में उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A30s Specifications: याद करा दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए30एस में 6.4 इंच एचडी+ इनफिनिटी-वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले (1560 x 720 पिक्सल) है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 (डुअल 1.8 गीगाहर्ट्ज़ + हेक्सा 1.6 गीगाहर्टज़) 14 एनएम प्रोसेसर है, साथ में ग्राफिक्स के लिए माली-जी71 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।
बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Samsung का यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई (Android 9.0 Pie) आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।
Galaxy A30s Camera: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, एलईडी फ्लैश के साथ 25 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है। साथ में 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.0 है।