Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए23 5G चुपचाप लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ए22 5G के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इसी साल गैलेक्सी ए23 का 4G वेरियंट भी लॉन्च किया था। Galaxy A23 5G की ऑफिशल लिस्टिंग से सैमसंग के नए हैंडसेट के सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। नए स्मार्टफोन में पिछले गैलेक्सी ए22 5G और 4G वेरियंट की तुलना में कई अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy A23 5G specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए23 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी रेजॉलूशन और इनफिनिटी-V नॉच के साथ आता है। फिलहाल स्क्रीन के रिफ्रेश रेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सैमसंग के इस नए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है लेकिन अभी नाम का खुलासा नहीं किया गया है। हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला था कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैदन 695 प्रोसेसर दिया जाएगा।
गैलेक्सी ए23 5जी स्मार्टफोन को 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। फोन में स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड OneUI 4.1 पर चलता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो पावर बटन में ही इंटिग्रेटेड है। हैंडसेट में रियर पर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। गैलेक्सी ए23 5जी में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग के इस लेटेस्ट फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और 4G VoLTE जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy A23 5G Price
सैमसंग ने अभी गैलेक्सी ए23 5जी की कीमत का खुलासा नहीं किया है। यह फोन ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और औरेंज कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीद है कि सैमसंग आने वाले दिनों में डिवाइस की कीमत का खुलासा करेगी।