Amazon Great Freedom Festival और Flipkart Big Saving Days की शुरुआत शुक्रवार रात 12 बजे से होगी। इस सेल में ऐमजॉन इंडिया से स्मार्ट टीवी पर 60 फीसदी तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर भी स्मार्ट टीवी को डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 6 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगी। अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं और बढ़िया डिस्काउंट व ऑफर्स चाहते हैं तो शानदार मौका है। हम आपको बता रहे हैं टॉप वनप्लस, एलजी, सोनी, ब्लॉपंक्ट और वेस्टिंगहाउस जैसे ब्रैंड्स के स्मार्ट टीवी के बारे में…
OnePlus TV 43 Y1S Pro
वनप्लस का यह 43 इंच स्मार्ट टीवी 4K रेजॉलूशन ऑफर करता है। इस टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, Zee5, ऑक्सीजन प्ले, Eros Now, JioCinema, SonyLiv, YouTube, Hungama और Hotstar जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट, स्टीरियो सराउंड स्पीकर्स, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। टीवी में ड्यूल-बैंड वाई-फाई साउंड और 24W आउटपुट मिलता है।
Redmi Smart TV L43R7-7AIN
रेडमी के इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच स्क्रीन है जो 4K रेजॉलूशन ऑफर करती है। इस टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और डिज्नी+हॉटस्टार जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इसमें 3 HDMI पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है।
रेडमी का यह स्मार्ट टीवी 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आता है। इसमें ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3 HDMI पोर्ट, सेट-टॉप बॉक्स, 2 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा रेडमी के इस टीवी में 30W साउंड आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमस, ऐंड्रॉयड 10, पैचवॉल 4, क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज मिलती है।
LG Smart TV 43LM5650PTA
एलजी के इस स्मार्ट टीवी का स्क्रीन साइज़ 43 इंच है और इसका रेजॉलूशन 1080 पिक्सल है। एलजी का यह टीवी नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार व यूट्यूब जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। इस टीवी में 2 HDMI पोर्ट, स्टीरियो सराउंड स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 50 हर्ट्ज़ है। कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI पोर्ट, 1 यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। इस टीवी में 20W साउंड आउटपुट दिया गया है।
बता दें एलजी का यह टीवी WebOS स्मार्ट टीवी है और इसमें अनलिमिटेड OTT ऐप सपोर्ट, एलजी कॉन्टेन्ट स्टोर, होम डैशबोर्ड, मिनी टीवी ब्राउज़र, क्लाउड फोटो और वीडियो, मल्टी-टास्किंग, स्क्रीन मिरर, ऑफिस 365, वाई-फाई डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Westinghouse Smart TV WH50UD82
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में वेस्टिंगहाउस टीवी को 60 फीसदी तक की छूट पर लिया जा सकता है। वेस्टिंगहाउस UHD 4K TV के स्मार्ट और नॉन-स्मार्ट टीवी मॉडल पर भारी छूट मिल रही है। कंपनी के 24 इंच वाले नॉन-स्मार्ट एलईडी टीवी और 4 स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी- 32 इंच एचडी रेडी, 40 इंच फुलएचडी, 43 इंच फुलएचडी और 55 इंच अल्ट्राएचडी के अलावा नए लॉन्च हुए 32 HD, 43 UHD और 50 इंच UHD मॉडल को ई-कॉमर्स साइट से एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट पर लेने का मौका है
वेस्टिंगहाउस के इन स्मार्ट टीवी में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, 178 डिग्री वाइड व्यूइंग ऐंगल, 3 HDMI पोर्ट, ब्लू रे स्पीकर्स, 2 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन स्मार्ट टीवी में प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, ZEE5, सोनी लिव जैसे ऐप सपोर्ट करते हैं। इन टीवी में 40W साउंड आउटपुट मिलता है।
Blaupunkt Smart TV
बात करें फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल की तो यहां ब्लॉपंक्ट के स्मार्ट टीवी को छूट पर लेने का मौका है। इस सेल में Blaupunkt Cyber Sound 32-inch टीवी को 11,999 रुपये में लिया जा सकता है। यह एचडी-रेडी स्क्रीन के साथ आती है और 40W स्पीकर सपोर्ट करती है। इसके अलावा हीरो मॉडल की बात करें तो 42 इंच फुलएचडी स्मार्ट टीवी को 17,999 रुपये में लिया जा सकता है। यह ऐंड्रॉयड टीवी 16 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, अल्ट्रा-थिन बेज़ल, 40W स्पीकर साउंड आउटपुट के साथ आते हैं।
43 इंच स्क्रीन वाले ब्लॉपंक्ट अल्ट्रा-एचडी स्मार्ट टीवी सेल में 26,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह टीवी ऐंड्रॉयड 10 के साथ आता है और इसमें 2 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और 50W स्पीकर दिए गए हैं। यह टीवी बेज़ल-लेस डिजाइन ऑफर करता है। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS TruSurround सर्टिफाइड ऑडियो और 4 स्पीकर्स मिलते हैं।
बड़ी स्क्रीन वाले 50 इंच अल्ट्रा-एचडी टीवी को 31,999 रुपये में लेने का मौका है। इसमें ऐंड्रॉयड 10, 60W स्पीकर्स, 2 जीबी रैम जैसे फीचर्स हैं। वहीं बेज़ल-लेस डिजाइन वाले 55 इंच अल्ट्रा-एचडी टीवी की कीमत 37,999 रुपये है और इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 60W स्पीकर्स दिए गए हैं। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।
65 इंच स्क्रीन वाले अल्ट्रा-एचडी टीवी की कीमत 54,999 रुपये है जो ऐंड्रॉयड 10 के साथ आता है। इसमें 60W स्पीकर्स, DTS TruSurround सर्टिफाइड ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस टीवी में 4 स्पीकर्स मिलते हैं।