Samsung Galaxy A21s Specifications, upcoming smartphones 2020: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने इस महीने के शुरुआत में अपने लेटेस्ट Galaxy A21 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सैमसंग अपने गैलेक्सी ए21 के अपग्रेड वर्जन गैलेक्सी ए21एस पर काम कर रही है।
हाल ही में टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने सैमसंग गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। टिप्स्टर के अनुसार, Samsung ब्रांड के इस आगामी फोन में 6.55 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए आखिर किस चिपसेट का इस्तेमाल होगा, इस बात की फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह फोन 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा।
Samsung Galaxy A21s Camera (लीक)
कैमरा सेटअप की बात करें तो टिप्स्टर ने इस बात की जानकारी दी है कि गैलेक्सी ए21एस के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे मिलेंगे, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
बैटरी क्षमता की बात करें तो सैमसंग ब्रांड के इस आगामी फोन में 5,000 mAh की बैटरी जान फूंकने के लिए दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, एनएफसी, डुअल-सिम सपोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 होगा। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिलेगी। लीक के अनुसार, आगामी Samsung फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू।

याद करा दें कि इससे पहले Samsung Galaxy A21s को गीकबेंच साइट पर स्पॉट किया गया था। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और इसमें एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर का इस्तेमाल है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर चलता है और इसमें 3 जीबी रैम है। गौर करने वाली बात यह है कि टिप्स्टर द्वारा ट्वीट कर स्पेसिफिकेशन की जानकारी तो दी गई है लेकिन साथ ही इस बात का भी जिक्र किया है कि यह जानकारी एक नए सूत्र से मिली है तो ऐसे में इस पर पूरी तरह भरोसा ना करें।
Facebook लाया नया फीचर, अब 50 लोगों से एक-साथ कर सकेंगे Video Call पर बातें, ऐसे करें इस्तेमाल