Samsung Galaxy A14 5G, Galaxy A23 5G launched in India: Samsung ने आखिरकार उम्मीद के मुताबिक, अपनी गैलेक्सी A-Series के दो नए 5G Smartphones देश में लॉन्च कर दिए। Samsung Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G कंपनी के दो नए हैंडसेट हैं जो फुलएचडी+ स्क्रीन, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ आते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए14 को इसी महीने ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया जा चुका है। जबकि गैलेक्सी ए23 5जी को अगस्त 2022 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दक्षिण कोरियाई कंपनी लगातार गैलेक्सी ए14 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी के टीजर जारी कर रही है। आपको बताते हैं नए सैमसंग स्मार्टफोन (Samsung Smartphone) की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy A14 5G, Galaxy A23 5G Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी स्मार्टफोन डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर में आता है। गैलेक्सी ए14 5जी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 16,499 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
बात करें सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी की भारत में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 24,999 रुपये में आता है।
इन दोनों गैलेक्सी 5जी स्मार्टफोन को सैमसंग के एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर, सैमसंग की वेबसाइट और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर 20 जनवरी 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। बिक्री 18 जनवरी से सैमसंग की साइट पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगा।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो SBI, IDFC और ZestMoney के साथ गैलेक्सी ए23 5जी लेने पर 2000 रुपये जबकि ए14 5जी की खरीद पर 1,500 रुपये कैशबैक मिलेगा।
Samsung Galaxy A14 5G Specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी स्मार्टफोन में 6.6 इंच (1080 x 2408 पिक्सल) फुलएचडी+ इनफिनिटी-V LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 7nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-G57 MC2 GPU मौजूद है। हैंडसेट में 4GB रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5.0 के साथ आता है। गैलेक्सी ए14 5जी ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 167.7 x 78.0 x 9.1 मिलीमीटर और वज़न करीब 205 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Samsung Galaxy A14 5G में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फोन में मौजूद है। गैलेक्सी ए14 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy A23 5G specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी में 6.6 इंच (2400 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ इनफिनिटी-V LCD स्क्रीन दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 8nm प्रोसेसर दिया गया है जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619L GPU मौजूद है। हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।
सैमसंग के इस फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो OIS और LED फ्लैश के साथ आता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ व 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Galaxy A23 5G में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 165.4 x 76.9 x 8.4 मिलीमीटर और वज़न करीब 197 ग्राम है। सैमसंग के इस फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।