स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने बाजार में इन दिनों अपने दो स्‍मार्टफोन बजट में उतारे हैं। ग्‍लोबली इसे पहले ही पेश किया जा चुका था, लेकिन भारत में इसे शुक्रवार को लॉन्‍च कर दिया गया। ये बजट फोन Samsung Galaxy A13 और Galaxy A23 मिड-रेंज 4G स्मार्टफोन हैं।

ये दोनों स्‍मार्टफोन पिछले साल के गैलेक्सी A12 और गैलेक्सी A22 का अपग्रेड वर्जन हैं। इन दोनों फोन को बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में से गिना जाता है। फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जो एंड्रॉइड 12 वर्जन दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। बेहतर इमेजिंग रिजल्ट के लिए इनमें क्वाड रियर कैमरा सिस्टम दिया जाता है।

भारत में कीमतें
भारत में सैमसंग गैलेक्सी A13 की कीमत 4 जीबी रैम मॉडल के लिए 14,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं 4GB RAM + 128GB विकल्प के लिए 15,999 रुपये देनें होंगे और 6GB रैम वाले उच्चतम संस्करण की कीमत 17,499 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी A23 की कीमत 6GB रैम मॉडल के लिए 19,499 रुपये से शुरू होती है और 8GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। यह फोन सैमसंग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसके आलावा इसे आप ई- कॉमर्स की वेबसाइटों से भी खरीद सकते हैं।

गैलेक्सी A13 स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी ए13 में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाता है। स्क्रीन एक पायदान के साथ आती है लेकिन कोई उच्च ताजा दर समर्थित नहीं है। सैमसंग ने Exynos 850 चिपसेट का उपयोग करके फोन को संचालित किया है, जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। आपको इसमें 64GB और 128GB स्टोरेज विकल्प मिलते हैं, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग ने डिवाइस को Android 12-आधारित OneUI 4.1 कस्टम UI के साथ पेश किया है।

गैलेक्सी A13 कैमरा
गैलेक्सी A13 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर है। सैमसंग ने फोन को 5000mAh की बैटरी के साथ लोड किया है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Galaxy A23 स्‍पेसिफिकेशन
गैलेक्सी ए23 स्मार्टफोन में गैलेक्सी ए13 जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं। फोन में गैलेक्सी ए13 जैसा ही डिस्प्ले दिया जाता है। यह एक अज्ञात ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होता है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। इस डिवाइस में दोनों तरफ Galaxy A13 जैसा ही कैमरा सेटअप है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी यूनिट समान है।