Samsung ने भारत में अपनी A-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया बजट सैमसंग गलेक्सी ए04एस स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। Samsung Galaxy A04s में 6.5 इंच डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 64 जीबी स्टोरेज, डॉल्बी एटमस ऑडियो और Samsung का RAM Plus फीचर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए04एस में क्या-कुछ है खास? जानें दाम व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…

Samsung Galaxy A04s price in India

सैमसंग गैलेक्सी ए04एस के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये है। फोन ब्लैक, कॉपर और ग्रीन कलर में आता है। हैंडसेट को रिटेल स्टोर के अलावा सैमसंग की वेबसाइट और दूसरे बड़े ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

बात करें ऑफर्स की तो सैमसंग गैलेक्सी ए04एस को SBI बैंक क्रेडिट कार्ड, One कार्ड, Slice कार्ड और बड़े NBFC पार्टनर के जरिए लेने पर 1000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा।

Samsung Galaxy A04s specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए04एस स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI Core 4.1 के साथ आता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाना संभव है। फोन की रैम को Samsung RAM Plus फीचर के जरिए 8 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

गैलेक्सी ए04एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ व 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। गैलेक्सी ए04एस में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में फोन से दो दिन तक का प्लेबैक टाइम मिल जाएगा।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन वायर्ड और वायरलेस हेडसेट के जरिए डॉल्बी एटमस साउंड देता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।