भारतीय मार्केट में Samsung Galaxy ने कम बजट में A सीरीज के फोन की शुरूआत की है। Samsung Galaxy A03 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 48MP का रियर कैमरा और 5000 MAH की बैटरी दी जा रही है। साथ ही इस स्मार्ट फोन में आपको 6.5 HD+ डिस्प्ले दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स और सबकुछ।
क्या है इस फोन की कीमत
Samsung Galaxy A03 भारत में दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के लिए इसकी कीमत 10,499 रुपये होगी। वहीं 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के लिए इसकी कीमत 11,999 रुपये है। ये स्मार्टफोन आपको ब्लैक, ब्लू और रेड रंग विकल्प में मिल जाएंगे। इसे ऑनलाइन माध्यमों और रिटेलर स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A03 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए 03 octa-core 1.6GHz processor द्वारा संचालित है। इसमें दी जा रहे स्टोरेज 32 और 64GB को आगे 1TB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है। यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है, जो सैमसंग वन यूआई के साथ एंड्रॉयड 11 पर संचालित है। इसके रियर कैमरे की बात करें तो यह डुअल सेटअप के साथ आता है। मेन में 48 मेगापिक्सल f/1.8 अपर्चर और 2MP डेप्ट सेंसर f/2.4 aperture के साथ आता है। जबकि फ्रंट की बात करें तो इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा f/2.2 aperture के साथ दिया गया है। इसमें डोल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है।
किस स्मार्टफोन से होगी तुलना
सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन की तुलना टेक्नो स्मार्क 8 प्रो से किया गया है। यह फोन 5000 MAH की बैटरी देने के साथ ही 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रहा है। साथ ही यह फोन आपको 6 gb रैम सपोर्ट भी पेश कर रहा है। इसकी कीमत भारत में 10,599 रुपये है।