Samsung Galaxy A01 Core Price, non chinese smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने अपने latest smartphone सैमसंग गैलेक्सी ए01 को लॉन्च कर दिया है। आइए आपको इस लेटेस्ट Samsung Phone की खासियतें और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy A01 Core Specifications
सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम वाला Samsung A01 Core एंड्रॉयड गो एडिशन पर काम करता है।
डिस्प्ले: इस सैमसंग स्मार्टफोन में 5.3 इंच एचडी+ (720×1480 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी स्क्रीन दी गई है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 32 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता: 3000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है।
कनेक्टिविटी: सैमसंग फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस और ग्लोनास है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 141.7×67.5×8.6 मिलीमीटर और वज़न 150 ग्राम है।
non chinese mobile brand: Samsung Galaxy A01 Core Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस Samsung Smarphone के पिछले हिस्से में 8MP कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
Samsung Galaxy A01 Core Price
फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक, ब्लू और रेड। Samsung Mobile Price की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए01 कोर की शुरुआती कीमत IDR 1,099,000 (लगभग 5,500 रुपये) है।
Samsung Days Sale का आज आखिरी दिन, इस दमदार स्मार्टफोन पर ऐसे पाएं 4000 रुपये तक का डिस्काउंट

