होली के मौके पर देशभर में ऑनलाइन-ऑफलाइन प्लेटफॉर्म फेस्टिव सेल का आयोजन कर रहे हैं। दिग्गज टेक कंपनी Samsung भी होली 2025 के मौके पर फेस्टिव सेल का आयोजन कर रही है। 5 मार्च से शुरु हुई यह फेस्टिव सेल 31 मार्च तक चलेगी। इस सेल के दौरान, दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर जबरदस्त डिस्काउंट और डील्स दे रही है। चुनिंदा स्मार्ट टीवी की खरीद पर सैमसंग कई शानदार फ्रीबीज भी दे रही है। आपको बताते हैं Samsung Festive Sale में मिल रहीं टॉप-डील्स के बारे में…
iPhone खरीदने का सुनहरा मौका! धड़ाम हुए iPhone 16e, iPhone 16 Pro और iPhone 15 के दाम
Samsung festive sale Top Deals
- सैमसंग ने ऐलान किया है कि प्रीमियम AI-पावर्ड स्मर्ट टीवी की खरीद पर 20 प्रतिशत तक कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।
- डिस्काउंट के अलावा, सैमसंग इच्छुक ग्राहकों को 30 महीने तक के EMI ऑप्शन के साथ जीरो डाउन-पेमेंट ऑप्शन भी ऑफर कर रही है।
- Samsung Neo QLED 8K smart TVs, Samsung Neo QLED 4K smart TVs और Samsung Crystal 4K UHD smart TVs पर कंपनी इस सेल में शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
- सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से पता चलता है कि कंपनी 55 इंच और इससे बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा प्रीमियम सीरीज जैसे The Frame, Smart TV पर होली सेल में छूट दी जा रही है।
- सैमसंग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सेल में चुनिंदा स्मार्ट टीवी की खरीद पर 2,04,990 रुपये की कीमत वाला टीवी या 90,990 रुपये तक की कीमत वाला साउंडबार फ्री ऑफर किया जा रहा है।
- डील को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी 20 प्रतिशत तक कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट और Easy EMI ऑप्शन ऑफर कर रही है। इच्छुक ग्राहक 2,990 रुपये प्रति माह के EMI ऑप्शन पर टीवी खरीद सकते हैं।
- इसके अलावा, कंपनी सैमसंग फेस्टिवल सेल में Smart TV के साथ साउंडबार खरीदने पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।
- सैमसंग का कहना है कि ग्राहक 31 मार्च तक चलने वाली सेल में कोई भी टीवी खरीदने पर सैमसंग साउंडबार (Samsung soundbars) पर 45 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं।
- बात करें उपलब्धता की तो ग्राहक सैमसंग की वेबसाइट, ऑनलाइन रिटेलर्स और चुनिंदा सैमसंग स्टोर्स पर इन डिस्काउंट व ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं।