Samsung fab grab fest: फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड्स लगातार अपने पोर्टफोलियो पर डिस्काउंट और डील्स ऑफर कर रहे हैं। ऑनलाइन हो या ऑफलाइन सभी प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स होम अप्लायंसेज पर छूट दी जा रही है। अब सैमसंग (Samsung) ने भी ‘Fab Grab Fest’ का ऐलान कर दिया है। इस सेल में दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है। आइये आपको बताते हैं सैमसंग फैब ग्रैब फेस्ट के बारे में विस्तार से…
Galaxy Smartphones पर 45 प्रतिशत तक छूट
‘Fab Grab Fest’ फीचर में सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर 45 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। Galaxy Z Series, S Series, A Series, M और F Series के फोन्स को डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। Galaxy Z Flip 5 को इस सेल में अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
गैलेक्सी टैबलेट के चुनिंदा मॉडल पर 41 प्रतिशत तक छूट पाई जा सकती है। सेल में लेटेस्ट Galaxy Tab S9 Series, Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Tab S9 FE+ को भी सस्ते में लेने का मौका है। इसके अलावा सैमसंग की इस सेल में एक्सेसरीज और वियरेबल्स भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। HDFC, ICICI और दूसरे बैंकों के साथ शॉपिंग करने पर 20 प्रतिशत तक कैशबैक भी मिल जाएगा।
इसके अलावा गैलेक्सी सीरीज के नए लैपटॉप- Galaxy Book3 Pro 360, Galaxy Book3 360, Galaxy Book3 और Galaxy Book Go को भी सेल में 36 प्रतिशत तक की छूट पर लिए जा सकते हैं। सभी बड़े बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 20 प्रतिशत तक छूट मिल जाएगी।
इसके अलावा सेल में सैमसंग के टीवी, डिजिटल अप्लायंसेज और स्मार्ट मॉनिटर्स को भी छूट पर उपलब्ध कराया गया है। कंपनी फ्लैगशिप Neo-QLED, QLED, OLED, 4K UHD TV सीरीज के चुनिंदा मॉडल और The Freestyle प्रोजक्टर पर 54 प्रतिशत तक छूट दे रही है। इसके अलावा सबसे खास बात है कि 98 इंच वाले QLED और Neo QLED टीवी मॉडल के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फ्री दिया जा रहा है। जी हां, सैमसंग ने टीवी के साथ Galaxy S23 Ultra 5G को फ्री लिया जा सकता है।
‘Fab Grab Fest’ में डिजिटिल अप्लायंसेज जैसे रेफ्रिजरेटर्स, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं। माइक्रोवेव को भी इस सेल में 34 प्रतिशत तक की छूट पर लिया जा सकेगा। Samsung के Windfree एयर कंडीशनर को 34 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। इसके अलावा, ग्राहक HDFC, ICICI और कई दूसरे बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए 27.5 प्रतिशत (अधिकतम 25,000 रुपये तक) छूट दी जा रही है।