सैमसंग ने चीनी कंपनियों को मात देने के लिए इस साल अपना एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी एफ 62 है। इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ 62 स्मार्टफोन को ऑफिशियल वेबसाइट पर Independence day delights नाम की सेल के तहत लिस्टेड है और 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 19999 रुपये है। अभी इस फोन पर अधिकतम 2500 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है, जिसके लिए आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की जरूरत होगी। साथ ही सैमसंग के इस फोन को सैमसंग शॉप एप से खरीदने पर 1 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट हासिल होगा।

Samsung Galaxy F62 specifications

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसमें सुपर एमोलडे इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। यह एक सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी ब्राइटनेस 420 निट्स तक है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड वन यूआई 3.1 के संग आता है। इस फोन में 6 जीबी तक रैम मिलती है और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 7000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वाट के फास्ट चार्जर के संग आता है, जो फोन को 2 घंटे से भी कम समय में चार्ज कर देता है। यह बैटरी रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिसकी मदद से दूसरे फोन को केबल की मदद से चार्ज किया जा सकता है। यह जानकारी सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त हुई है।

इसे भी पढ़ेंः सेकेंड हैंड से भी सस्ता मिल रहा है सैमसंग का ये ब्रांड न्यू 5G फोन

सैमसंग के इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो Sony IMX682 सेंसर के साथ आता है। इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, जो 123 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।