स्मार्टफोन, टीवी और मेमोरी चिप बनाने वाली दुनिया की टॉप-कंपनी Samsung Electronics ने विदेशों में मौजूद करीब 30 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर ली है। इस मामले से जुड़े तीन सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) ने यह जानकारी दी है।

रॉयटर्स के मुताबिक, दो सूत्रों का कहना है कि दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने दुनियाभर में अपनी सब्सिडयरीज को सेल्स और मार्केटिंग स्टाफ में करीब 15 प्रतिशत और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ में 30 प्रतिशत तक की कटौती करने के निर्देश दिए हैं।

साल 2024 के आखिर तक छंटनी की योजना

एक सूत्र ने कहा कि सैमसंग द्वारा छंटनी की योजना को इस साल के आखिर तक लागू कर दिया जाएगा। इस लेऑफ से अमेरिका, यूरोप, एशिया और अफ्रीका जैसे देशों में नौकरियों पर असर पड़ेगा। इस मामले से जुड़े 6 और लोगों ने जॉब कट की पुष्टि करते हुए बताया कि सैमसंग की योजना दुनियाभर में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या कम करना है।

Chandra Grahan 2024 Date And Time: इस दिन लगने जा रहा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, जानें क्या भारत में दिखेगा अद्भुत नजारा

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस लेऑफ में कितनी संख्या में लोग बेरोजगार होंगे और कौन से देश व बिजनेस यूनिट पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने जॉब कट की संभावना और डिटेल्स के गोपनीय होने के चलते नाम बताने से इनकार कर दिया है।

सैमसंग ने एक बयान जारी कर कहा कि विदेशों में वर्कफोर्स एडजस्टमेंट का काम रुटीन है और एफिशिएंसी को बेहतर करने के लिए किया जा रहा है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कहा कि फिलहाल किसी तरह का कोई चुनिंदा टारगेट नहीं है और इससे कंपनी के प्रोडक्शन स्टाफ पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

बता दें कि सैमसंग में साल 2023 के आखिर तक कुल 2,67,800 लोग काम कर रहे थे और लगभग 50 प्रतिशत (1,47,000 कर्मचारी) विदेशों में काम कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से अधिकतर मैन्युफैक्चरिंग और डिवेलपमेंट जॉब्स हैं। सेल्स और मार्केटिंग कर्मचारियों की संख्या करीब 25,100 है जबकि 27,800 लोग दूसरे डिपार्टमेंट्स में काम कर रहे हैं।