Samsung 2023 Crystal 4K iSmart UHD TV series launched: सैमसंग ने भारत में अपनी Crystal 4K iSmart UHD TV Series के नए टीवी लॉन्च कर दिए हैं। नए सैमसंग क्रिस्टल 4K TV को बिल्ट-इन IoT Hub के साथ लॉन्च किया गया है जो Calm Onboarding, वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। Calm Onboarding फीचर के साथ यूजर्स आसान कंट्रोल के लिए ना केवल सैमसंग, बल्कि थर्ड-पार्टी अप्लायंसेज और IoT डिवाइसेज को सिंक कर सकते हैं।

Samsung 2023 Crystal 4K iSmart UHD TV series Price in India

सैमसंग ये टीवी बिक्री के लिए ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर Samsung Shop पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। नए 43 इंच टीवी की कीमत 33,990 रुपये है। जबकि 65 इंच टीवी को 71,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत सैमसंग टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को 8,900 रुपये वाला SlimFit कैमरा फ्री ऑफर कर रही है। सैमसंग के ये नए टीवी ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और Samsung Shop पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Samsung 2023 Crystal 4K iSmart UHD TV series Features

नए सैमसंग स्मार्ट टीवी (Samsung Smart TV) में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। Crystal 4K iSmart UHD TV स्लिमफिट कैम के साथ वीडियो कॉलिंग फीचर सपोर्ट करते हैं। SlimFit Cam के साथ यूजर्स टीवी स्क्रीन पर वीडियो कॉलिंग या वेब कॉन्फ्रेन्स कर सकते हैं। कैमरे को आसानी से टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है।

Crystal 4K iSmart UHD TV के नए मॉडल को Tizen OS के साथ लॉन्च किया गया है। इन टीवी में Samsung TV Plus का एक्सेस भी मिलता है। बता दें कि यह कंपनी की पहली एड-सपोर्टे टीवी और वीडियो-ऑन-डिमांड सर्विस है। भारत में यह सर्विस 100 चैनल ऑफर करती है।

गेमर्स के लिए सैमसंग के इन स्मार्ट टीवी में Auto Game Mode और Motion Xcelerator फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स के साथ टीवी में फास्ट फ्रेम ट्रांजिशन और लो लैटेंसी मिलती है। इस टीवी में मल्टीपल मोड जैसे Smart Work, Gaming और Smart Watching जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिससे यूजर्स को टीवी में Connected Living एक्सपीरियंस मिलेगा।

क्रिस्टल 4K UHD TV में Q-Symphony, OTS Lite और एडेप्टिव सांड टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे शानदार साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा इन टीवी में स्मार्ट फीचर्स, मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन और पॉप्युलर स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे सपोर्ट भी दिए गए हैं।