Sam Altman Microsoft Partnership: हाल ही में खबर आई थी कि ओपनएआई (OpenAI) के को-फाउंडर Sam Altman को डायरेक्टर बोर्ड ने बाहर निकाल दिया है। इसके बाद Sam Altman और से जुड़ी कई तरह की अफवाहें भी आईं। लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के CEO सत्य नडेला ने खुलासा किया है कि ओपनएआई (OpenAI) के को-फाउंडर कंपनी में शामिल होंगे।
सत्य नडेला ने सोमवार (20 नवंबर 2023) को पोस्ट करके जानकारी दी कि ओपनएआई से जुड़े रहे Sam Altman और Greg Brockman माइक्रोसॉफ्ट में ‘new advanced AI research team’ को लीड करेंगे। बता दें कि 2015 में सैम ऑल्टमैन ने OpenAI की शुरुआत दूसरे को-फाउंडर के साथ मिलकर की थी।
सत्य नडेला ने दी Sam Altman को लेकर बड़ी जानकारी
नडेला ने X (Twitter) पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि Sam Altman और Greg Brockman, दोनों ही नई एडवांस्ड AI रिसर्च टीम को लीड करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ज्वॉइन करेंगे। हम उनकी कामयाबी के लिए जरूरी रिसोर्स उपलब्ध कराएंगे।’
नडेला ने Altman और Brockman के साथ ‘सहकर्मियों’ के भी भी शामिल होने का जिक्र किया। इससे पता चलता है कि माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही कुछ और OpenAI कर्मचारियों को भर्ती कर सकती है जिन्होंने हाल ही में कंपनी को छोड़ा है। बता दें कि ऑल्टमैन को कंपनी से निकाले जाने के बाद OpenAI से कई लोगों ने इस्तीफा दे दिया था। इनमें को-फाउंडर Greg Brockman भी शामिल थे।
गौर करने वाली बात है कि माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई में कई अरब डॉलर का निवेश किया है। नडेला ने आगे लिखा, ‘हम OpenAI के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हमें अपने प्रोडक्ट रोडमैप पर भरोसा है।’
Altman ने भी नडेला की पोस्ट पर जवाब देते हुए माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने की बात को स्वीकार कर लिया है।
कौन है OpenAI के नए चीफ Emmett Shear?
इससे पहले ओपनएआई के बोर्ड ने पूर्व Twitch चीफ Emmett Shear को चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया था। इस कंपनी का अधिग्रहण 2014 में ऐमजॉन ने कर दिया था।
