रूस ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड पहला ह्यूमनॉइड रोबोट पेश किया। लेकिन सबकुछ वैसा नहीं रहा, जैसा डिवेलपर्स ने सोचा था। अपने डेब्यू के दौरान ही ह्यूमनाइड रोबोट स्टेज पर सीधे मुंह के बल गिर पड़ा। रूस के लिए यह घटना काफी शर्मिंदगी भरी साबित हुई और इसका वीडोय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

AIdol नाम का यह रोबोट सोमवार (10 नवंबर) को मॉस्को में एक टेक्नोलॉजी इवेंट के दौरान पेश किया गया था। वह फिल्म ‘रॉकी’ के साउंडट्रैक पर धीरे-धीरे चलते हुए मंच पर पहुंचा, दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया और फिर तुरंत ही गिर पड़ा। इसके बाद आसपास मौजूद लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े।

बिहार में कौन जीत रहा है चुनाव? जानें NDA, RJD, JDU व जनसुराज को मिलेंगी कितनी सीटें

गिरने के बाद रोबोट के डिवेलपर्स ने काला कपड़ा सामने लाते हुए, कुछ समय के लिए मंच से हटा दिया ताकि इंजीनियर उसकी बैलेंसिंग सिस्टम और कंट्रोल सॉफ्टवेयर की जांच कर सकें। Newsweek की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी रोबोटिक्स कंपनी Idol के सीईओ व्लादिमीर वितुखिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह ‘गलती एक अनुभव में बदल जाएगी।’ उन्होंने कहा, “यह रियल-टाइम लर्निंग है, जब एक अच्छी गलती ज्ञान में बदल जाती है और एक बुरी गलती अनुभव में।” उन्होंने इस घटना की वजह कैलिब्रेशन संबंधी समस्या बताया।

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आईं। जहां कुछ यूजर्स ने रोबोट के चाल-ढाल का मजाक उड़ाया तो कुछ ने माना कि पूरी तरह काम करने वाला ह्यूमनॉइड रोबोट बनाना बेहद मुश्किल काम है।

एक यूज़र ने लिखा, “उन्होंने एक ऐसे बुज़ुर्ग की चाल की नकल बखूबी की है, जिसने शायद ज़्यादा वोदका पी ली हो।” दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, “लगता है इन्हें पहले से पता था कि उनका मैकेनिकल दोस्त गिरने वाला है।”

एक तीसरे यूज़र ने कहा, “रोबोटिक्स बहुत मुश्किल काम है। यह देखकर अच्छा लगता है कि दूसरे देशों के साहसी उद्यमी आगे आ रहे हैं। कोशिश करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, असफल होना आसान है। और सार्वजनिक रूप से असफल होना आपको विनम्र बनाता है, जो असली उद्यमियों को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है।”