Natu Natu Wins Oscars 2023: RRR एक एक्शन ड्रामा फिल्म है और दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित Oscar Award (ऑस्कर अवार्ड) के साथ इसने इतिहास रच दिया है। RRR के पॉप्युलर गाने Naatu Naatu को ओरिजिनल ‘बेस्ट सॉन्ग’ कैटिगिरी के Oscars 2023 से नवाजा गया है। डायरेक्टर S.S. राजमौली की इस अवार्ड विनिंग फिल्म को देश-विदेश में जमकर सराहना मिली है। RRR ने ना केवल नेशनल बल्कि कई इंटरनेशनल अवार्ड भी अपनी झोली में डाले हैं और अब इसके गाने ने ऑस्कर जीतने के साथ ही कामयाबी की नई इबारत लिख दी है। अगर आपने अभी तक फिल्म RRR नहीं देखी है तो अभी ऑनलाइन देख सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि RRR Film आप कैसे और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम (Online Stream) कर सकते हैं।
RRR online Avalaibility
अगर आप थिएटर में RRR मूवी को नहीं देख पाए हैं तो कोई बात नहीं। यह फिल्म कई OTT प्लैटफॉर्म (OTT Platform) पर देखने के लिए उपलब्ध है। RRR को नेटफ्लिक्स (Netflix), ज़ी5 (Zee5) और डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
Zee5 Subscription Price Plan
Zee5 के सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 399 रुपये है। यह प्लान 1 साल के लिए वैलिड है। लेकिन इस प्लान के साथ यूजर्स सिर्फ मोबाइल पर ही Zee5 कॉन्टेन्ट को फ्री देख सकते हैं। वहीं अगर आप प्रीमियम एचडी कॉन्टेन्ट चाहते हैं तो 599 रुपये वाला ऐनुअल प्लान ले सकते हैं। जबकि प्रीमियम 4K कॉन्टेन्ट वाले प्लान की कीमत 1499 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 12 महीने है।
Zee5 Subscription Price Plan
Zee5 के सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 399 रुपये है। यह प्लान 1 साल के लिए वैलिड है। लेकिन इस प्लान के साथ यूजर्स सिर्फ मोबाइल पर ही Zee5 कॉन्टेन्ट को फ्री देख सकते हैं। वहीं अगर आप प्रीमियम एचडी कॉन्टेन्ट चाहते हैं तो 599 रुपये वाला ऐनुअल प्लान ले सकते हैं। जबकि प्रीमियम 4K कॉन्टेन्ट वाले प्लान की कीमत 1499 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 12 महीने है।
डिज्नी+ हॉटस्टार के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 499 रुपये है। लेकिन यह सिर्फ मोबाइल प्लान है यानी बड़ी स्क्रीन पर इसके साथ कॉन्टेन्ट एक्सेस नहीं किया जा सकता है। इसकी वैलिडिटी 1 साल है।
वहीं 899 रुपये वाले Disney+ Hotstar प्लान की वैलिडिटी एक साल है और इसके साथ मोबाइल व टीवी पर दोनों पर कॉन्टेन्ट एक्सेस किया जा सकता है।
1499 रुपये वाला प्लान प्रीमियम प्लान है और यूजर्स टीवी व मोबाइल सहित चार स्क्रीन पर हॉटस्टार के प्रीमियम कॉन्टेन्ट को एक्सेस कर सकते हैं।
Netflix Subscription Price Plan
नेटफ्लिक्स के 149 रुपये वाले सबस्क्रिप्शन प्लान के साथ एक समय में सिर्फ एक स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट एक्सेस किया जा सकता है। यह एक मोबाइल ओनली प्लान है।
199 रुपये वाले नेटफ्लिक्स प्लान में एचडी रेजॉलूशन में कॉन्टेन्ट मिलता है और आप बड़ी स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट को एक्सेस कर सकते हैं। वहीं 499 रुपये वाले प्लान पर एक साथ दो डिवाइस पर कॉन्टेन्ट देखा जा सकता है। जबकि 649 रुपये वाला प्लान एक तरह से फैमिली प्लान है और इसमें चार स्क्रीन पर एक साथ कॉन्टेन्ट देखा जा सकता है।