नए स्मार्टफोन जितने अधिक अच्छे लगते हैं पुराने होने पर भी उन्हें उतनी ही जल्दी बदलने का मन करता है। लेकिन कई बार यूजर जल्दबाजी में स्मार्टफोन को बेच देते हैं, जिससे भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आज हम आपको कुछ खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फोन को बेचने से पहले फॉलो करना चाहिए। इसमें आपका बैंक खाता और संवेदनशील डाटा सुरक्षित रहेगा।

स्मार्टफोन में क्या-क्या होती है जरूरी जानकारी

स्मार्टफोन अब कॉन्टेक्ट और फोटो तक सीमित नहीं है। बल्कि कई एप तो आपके घर का पता और बैंक कार्ड की जानकारी तक सेव किए रहते हैं। यहां तक कि फोन में कई जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट और लाइसेंस की फोटो होती है, जो गलत हाथ में पहुंच सकती हैं।

फोन बेचने से पहले करें फैक्ट्री रिसेट

पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले ध्यान रखें कि उसका डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाए। इसका सबसे अच्छा तरीका कि फोन को फैक्ट्री रिसेट कर लें, जिससे फोन का डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा। फैक्ट्री रिसेट का ऑप्शन स्मार्टफोन की सेटिंग्स के अंदर मिल जाएगा।

कॉन्टैक्ट और जरूरी मैसेज का बना लें बैकअप

पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले उसमें मौजूद कॉन्टैक्ट व मैसेज के साथ सभी जरूरी डाटा किसी डिवाइस या फिर कंप्यूटर में सेव करके रख लें। ऐसा करने से आपका डाटा किसी दूसरे के हाथ में नहीं पहुंचेगा और जरूरत पड़ने पर आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में मौजूद डाटा का बैकअप गूगल ड्राइव पर तैयार किया जा सकता है, जिसके लिए फोन में मौजूद सेटिंग्स के अंदर बैकअप में जाकर बैकअप को ऑन कर दें। यह विकल्प अलग-अलग फो में अलग-अलग जगह हो सकता है।

ओरिजनल असेसरीज से मिल सकती है अच्छी कीमत

पुराना मोबाइल फोन बेचते समय ओरिजनल चार्जर, बॉक्स और बिल जरूर दें। इससे खरीददार से अच्छी कीमत मिल सकती है। इतना ही नहीं खरीददार की आईडी प्रूफ भी देख सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अमेजन, फ्लिपकार्ट, कैशिफाई और olx जैसी वेबसाइटों पर पुराने फोन बेच सकते हैं।