Reliance Jio, Airtel, BSNL और Vi ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर रही हैं। बाजार में टेलिकॉम कंपनियां आक्रामक दामों पर डेटा, कॉलिंग रिचार्ज पेश कर कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया के 200 रुपये से कम वाले बेस्ट-प्रीपेड प्लान के बारे में जानें सबकुछ।
Jio Prepaid Plans Under Rs 200
200 रुपये से कम में जियो का सबसे कम दाम वाला प्लान 119 रुपये है। जियो के 119 रुपये वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 300 एसएमएस मिलते हैं। यानी ग्राहक इस प्लान में 21 जीबी तक डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। सब्सक्राइबर्स को जियो के इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स फ्री मिलते हैं।
इसके अलावा जियो के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन है। ग्राहक अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। कुल मिलाकर 34.5 जीबी डेटा कंपनी इस प्लान में ऑफर करती है। इस प्लान में भी हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps रह जाती है। सब्सक्राइबर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड का ऐक्सिस मिलता है।
इसके अलावा कम डेटा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को जियो 179 रुपये और 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। इन दोनों प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन, 100 एसएमएस हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और जियो ऐप्स का ऐक्सिस देती है। 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 20 दिन जबकि 179 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है।
Airtel Prepaid Plans Under Rs 200
एयरटेल के 155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 300 एसएमएस और फ्री हैलो ट्यून्स जैसी सुविधाएं मिलती है। इसके अलावा 24 दिन की वैलिडिटी के साथ 30 दिन के लिए ऐमजॉन प्राइम का फ्री ट्रायल और विंक म्यूजिक फ्री मिलता है।
200 से कम वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमत 179 रुपये है। कंपनी के इस प्लान में 2 जीबी डेटा, 300 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 155 रुपये वाले प्लान की तरह ही यह प्लान फ्री हैलो ट्यून्स, फ्री विंक म्यूजिक और 30 दिन के लिए ऐमजॉन प्राइम के फ्री ट्रायल के साथ आता है।
एयरटेल के स्मार्ट रिचार्ज प्लान की कीमत 99 रुपये है। इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम और 200 एमबी डेटा मिलता है। कॉल की कीमत एक पैसा प्रति सेकंड है।
Vi prepaid plans under Rs 200
वोडाफोन आइडिया के पास 200 रुपये से कम में 179, 199, 155, 149 और 129 रुपये वाले प्लान मौजूद हैं। 179 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 300 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसके अलावा Vi Movies and TV का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
बात करें 199 रुपये वाले प्लान की तो इसमें 1 जीबी डेटा हर दिन, 100 एसएमएस हर दिन और 28 दिनों के लिए Vi Movies and TV का ऐक्सिस भी मिलता है। Vi के एक और प्रीपेड प्लान की कीमत 129 रुपये है और इसमें कंपनी अनलिमिटेड कॉल ऑफर करती है। प्लान में Vi सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इसके अलावा 18 दिनों के लिए 200 एमबी डेटा भी दिया जाता है।
149 रुपये वाले Vi प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 21 दिन है। इस प्लान में 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इस प्लान में कोई आउटगोइंग एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता है। Vi के पास 155 रुपये वाला प्लान भी है जिसें 1 जीबी डेटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है।