करीब एक महीने लंबे इंतजार के बाद Reliance Jio ने आखिरकार अपने Jio Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस के प्लानंस का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने कुल छह तरह के मासिक प्लान पेश करने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक Reliance JioFiber Broadband प्लान 699 रुपए प्रति माह से शुरू होकर 8,499 प्रति माह तक के रेंटल पर होगा। इसके अलावा जियो फाइवर ब्रॉबैंड प्लानंस मुख्य रूप मासिक और वार्षिक तौर पर उपलब्ध होंगे। रिलायंस ने जियो फाइबर प्लानंस पर ग्राहकों को मुफ्त में सेट टॉप बक्स और एक गिफ्ट देने का ऐलान किया है।
यहां हम आपको रिलायंस जियो के 1,299 रुपए वाले गोल्ड प्लान ऑफर के बारे में खास जानकारियां देने जा रहे हैं-
1)- जियो फाइबर प्लान में आपको इंटरनेट स्पीड 250 एमबीपीएस से ज्यादा की मिलेगी।
2)- इसके सदस्य प्रति माह 500 जीबी डेटा का लाभ उठा पाएंगे। इसके अलावा अतिरिक्त 250 जीबी डेटा का लाभ भी उठाया जा सकेगा।
3)- JioFiber वेलकम ऑफर के वार्षिक प्लान में यूजर्स को दोगुना डेटा मिलेगा। इसके अलावा छह माह के प्लान में पचास फीसदी अतिरिक्त डेटा मिलेगा जबकि तीन माह के प्लान में 25 फीसदी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
4)- बाकी लाभ सामान्य हैं जैसे वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग।
5)- हालांकि JioFiber वेलकम ऑफर के तहत इस प्लान के साथ, आपको सभी ओटीटी एप्स की मुफ्त वार्षिक सदस्यता मिलेगी।
6)- गोल्ड सब्सक्राइबर्स को जियो फॉरएवर प्लान के तहत जियो होम गेटवे, एक 4K सेट टॉप बॉक्स, एक टीवी सेट और अनलिमिटेड वॉयस और डेटा मिलेगा है।
इच्छुक खरीदारों को 2,500 का एकमुश्त भुगतान करना होगा जिसमें 1,500 रुपए सिक्योरिटी फीस और 1,000 रुपए नॉन-रिफंडेबल इंस्टॉलेशन शामिल हैं।
Jio Fiber पैकेज के साथ आपको पूरे भारत में मुफ्त असीमित वॉयस कॉल के साथ एक मुफ्त लैंडलाइन फोन कनेक्शन मिलता है। अंतर्राष्ट्रीय या आईएसडी कॉल के लिए Jio Fiber के पास 500 प्रति माह पर असीमित अंतर्राष्ट्रीय कॉलिंग पैक है। जिसमें आप यूएस से कनाडा तक बात कर सकते हैं।
