Jio Recharge Plans, Reliance Jio Work From Home Plans: Coronavirus के चलते लोगों की डेटा खपत काफी बढ़ गई है, ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए या तो अपने पुराने प्रीपेड प्लान्स को ज्यादा डेटा के साथ अपग्रेड कर रही हैं या फिर नए प्लान्स को पेश कर रही हैं। बता दें कि हाल ही में रिलायंस जियो ने एक नया प्लान और 3 नए डेटा एड-ऑन पैक्स को उतारा है। आइए अब आपको इन Jio Work From Home Pack के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी की जानकारी देते हैं।
Reliance Jio 2399 Plan
2399 रुपये वाले Jio prepaid recharge plan के साथ यूजर को हर रोज 2GB डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ 12000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा, इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में कुल 730GB डेटा मिलेगा। इस प्लान को लेकर जियो का कहना है कि अन्य कंपनियों के मुकाबले यह रीचार्ज पैक 33 प्रतिशत अधिक वैल्यू वाला है।

Reliance Jio Work From Home Plans: जानें, जियो प्लान्स के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)
याद करा दें कि फरवरी में Jio 2121 Plan को लॉन्च किया था। इस प्लान के साथ यूजर को हर दिन 1.5GB डेटा के साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 12000 मिनट्स दिए जाते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। 2399 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान के अलावा कंपनी ने तीन नए एड-ऑन पैक्स को भी उतारा है और इनकी कीमत कुछ इस प्रकार है, 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये।
Jio 151 Plan
151 रुपये वाले जियो एड ऑन पैक के साथ यूजर को 30GB अतिरिक्त हाई-स्पीड डेटा मिलेगा तो वहीं Jio 201 Plan के साथ 40GB हाई-स्पीड डेटा और Jio 251 Plan के साथ 50GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा।
Reliance Jio के ये एड-ऑन पैक्स उन लोगों के बेहद काम आएंगे जिनका डेली डेटा समाप्त हो गया है और वह अतिरिक्त डेटा चाहते हैं। इन तीनों ही पैक्स की वैलिडिटी तब तक रहेगी जब तक आपके मौजूदा प्लान की वैधता है।

Reliance Jio Work From Home Plans: जानें, जियो प्लान्स के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)
याद करा दें कि रिलायंस जियो के पास पहले ही 5 एड-ऑन पैक्स उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 11 रुपये, 21 रुपये, 31 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये है। आप यदि इन जियो वाउचर्स की अधिक जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
COVID-19 India Tracker Live: कोरोना का कहर, ऐसे पाएं संक्रमित मरीजों की आधिकारिक जानकारी
Airtel Plans: डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले 3 नए प्लान्स लॉन्च, जानें बेनिफिट्स और वैलिडिटी