Reliance Jio VoWi-Fi Service: रिलायंस जियो ने एयरटेल से मुकाबले के लिए हाल ही में एक नई सर्विस को शुरू किया है। एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग (Airtel Wi-Fi Calling) के बाद अब रिलांयस जियो ने अपनी VoWi-Fi (वॉयस ओवर वाई-फाई) सर्विस को शुरू कर दिया है। एयरटेल ने वाई-फाई कॉलिंग सर्विस को दिल्ली-एनसीआर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मुंबई और कोलकाता सर्किल में देने की घोषणा की है तो वहीं, दूसरी तरफ Jio ने अपनी Jio VoWi-Fi सर्विस को अभी केवल तीन ही टेलीकॉम सर्किल के लिए उपलब्ध कराया है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो (Jio) की इस सर्विस को फिलहाल केरल, महाराष्ट्र और कोलकाता सर्किल के लिए शुरू किया गया है। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने भारत में Jio VoWi-Fi सर्विस के लॉन्च को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन कई जियो यूज़र्स ने अपने स्मार्टफोन में जियो वाई-फाई की उपलब्धता को नोटिस किया है।
एयरटेल (Airtel) वाई-फाई कॉलिंग सर्विस केवल एयरटेल ब्रॉडबैंड (Airtel Broadband) के साथ ही काम करती है। लेकिन वहीं, दूसरी तरफ Reliance Jio VoWi-Fi service की एक अच्छी बात यह है कि ये सर्विस किसी भी ब्रॉडबैंड ऑपरेटर के साथ काम करती है। रिपोर्ट में Jio VoWi-Fi सपोर्ट डिवाइस का भी जिक्र किया गया है।
कहा गया है कि VoWi-Fi ऐनेबल डिवाइस इस सर्विस को सपोर्ट करेंगी। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईओएस 13.3 और ऊपर के वर्जन सपोर्ट करने वाले Apple iPhone के साथ कुछ Samsung स्मार्टफोन जैसे कि Galaxy M30s, Galaxy M30 और Galaxy M20 स्मार्टफोन भी इस सर्विस को सपोर्ट करेंगे।