Reliance Jio True unlimited 5G Data Plan: रिलायंस जियो के पास कई सारे ऐसे रिचार्ज प्लान हैं जिनमें फ्री OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो के पास दो ऐसे प्लान भी हैं जिनमें Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। Reliance Jio के इन दोनों प्लान की कीमत 1499 रुपये और 1099 रुपये है। हम आपको बता रहे हैं जियो के इन प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से…
कंप्यूटर की खोज कब हुई थी? जानें किसने बनाया था दुनिया का पहला कंप्यूटर
1499 रुपये वाला जियो नेटफ्लिक्स प्लान
रिलायंस जियो के 1499 रुपये वाले जियो पैक की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 252 जीबी हाई-स्पीड डेटा का इस्तेमाल इस प्लान में कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
जियो के इस पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। ग्राहक इस पैक में हर दिन 100 SMS खर्च कर सकते हैं। अगर आप जियो के 5जी नेटवर्क पर हैं तो इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा खर्च कर सकते हैं।
रिलायंस जियो के इस प्लान के साथ Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इसके अलावा जियो टीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन इस प्लान में ऑफर किया जाता है। बता दें कि जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन के साथ JioCinema Prmium सब्सक्रिप्शन ऑफर नहीं किया जाता।
1099 रुपये वाला रिलायंस जियो नेटफ्लिक्स प्लान
रिलायंस जियो के 1099 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 84 जीबी डेटा मिलता है। डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
जियो के इस पैक में अनलिमिटड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। ग्राहकों को इस पैक में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।
यह पैक नेटफ्लिक्स बेसिक, जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। अगर आप 5जी नेटवर्क पर हैं तो ग्राहक अनलिमिटेड 5जी डेटा का इस्तेमाल खर्च कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस पैक में भी जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन के साथ जियोसिनेमा प्रीमियम कॉन्टेन्ट का एक्सेस नहीं मिलता।