Reliance Jio ने हाल में अपनी वेबसाइट को रिडिजाइन किया है, जिसमें उसने पॉप्युलर प्लान को अलग-अलग कैटेगरी में बांट दिया है। आज हम आपको मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के सुपर वैल्यू पैक के बारे में बताने जा रहे हैं।

Reliance Jio के सुपर वैल्यू कैटेगरी में तीन रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें 249 रुपये का शुरुआती प्लान। इसके अलावा एक 777 रुपये का प्लान है, जबकि तीसरा प्लान 2121 रुपये का प्लान है। इन प्लान में ज्यादा इंटरनेट डाटा, ज्यादा वेलिडिटी, ज्यादा फायदे मिल रहे हैं। पढ़ेंः रिलायंस जियो दे रहा है 2,000 रुपये से कम में दो साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा। 

Reliance Jio 249 Rs plan

रिलायंस जियो के सुपर वैल्यू पैक में शुरुआती प्लान 249 रुपये का है। इसकी 84 दिन की वेलिडिटी है और प्रतिदिन 2जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps हो जाती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं। साथ ही JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioNews, JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

Reliance Jio 777 Rs plan

जियो के इस प्लान की कीमत 777 रुपये है और इसमें 84 दिन की वेलिडिटी मिलती है और रोजाना 1.5जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है और 5जीबी डाटा एक्सट्रा दिया जाएगा। ऐसे में इस प्लान के तहत कुल 131 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। कंपनी इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS देती है। इसमें Disney+ Hotstar, JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Reliance Jio 2121 Rs plan

रिलायंस जियो के इस प्लान में 336 दिन की वेलिडिटी मिलती है और प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है, जिसके खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64केबीपीएस में बदल जाती है। ऐसे में इस प्लान के तहत कुल 504जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग फीचर और देश के किसी भी नेटवर्क पर कॉल की जा सकती है। साथ ही प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं। इसमें 249 रुपये के प्लान की तरह ही ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें , JioTV, JioCinema,
JioNews, JioSecurity, JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।