Reliance Jio Recharge, Vodafone Recharge Plans: आप भी अगर 250 रुपये से कम में ज्यादा डेटा वाला प्लान तलाश रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आप लोगों को रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान (Jio Plan) और वोडाफोन प्रीपेड (Vodafone Plan) के 249 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही बताएंगे की किस प्लान में कितना डेटा, वैलिडिटी मिलेगी।
Reliance Jio Prepaid Plans: Jio 249 plan
249 रुपये वाले रिलांयस जियो प्लान के साथ यूजर को हर दिन 2GB डेटा की सुविधा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलती है। इसका मतलब यह हुआ की इस प्लान (Jio Prepaid) में कुल 56GB डेटा मिलता है।
इसके अलावा हर रोज 100 एसएमएस, जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स मिलते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर को Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।
Vodafone Prepaid Plans: Vodafone 249 Plan
249 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ यूजर को हर दिन 1.5 डेटा मिलता है, इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है की इस प्लान के साथ यूजर को 5GB एक्सट्रा डेटा भी दिया जा रहा है। इसका मतलब यह हुआ की इस प्लान में कुल 61GB डेटा मिल रहा है।
गौर करने वाली बात यह है कि वोडाफोन ऑफर एप एवं वेब एक्सक्लूसिव है। इसका मतलब एक्सट्रा डेटा का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप वोडाफोन ऐप या फिर वेबसाइट के जरिए रीचार्ज कराते हैं।
Vodafone Recharge Plan: Vodafone Plan के बारे में जानें (फोटो-वोडाफोन)
इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। अन्य बेनिफिट्स की बात की जाए तो वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee 5) का भी फ्री एक्सेस मिलता है।
तीन रियर कैमरे वाले Realme Narzo 10A की अगली Flipkart सेल अब इस दिन, जानें फीचर्स