Reliance Jio Recharge Plans vs Airtel Recharge Plans vs Vodafone Recharge Plans: अगर आप भी अपने लिए 150 रुपये से कम में प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आपको आज ऐसे रीचार्ज पैक्स के बारे में जानकारी देंगे जो 150 रुपये से कम में डेटा, कॉलिंग, एसएमएस और अन्य बेनिफिट्स के साथ आते हैं।

Reliance Jio 129 Plan Details

रिलायंस जियो के 129 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, इस प्लान के साथ यूजर को 2 जीबी डेटा मिलेगा। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स मिलते हैं। यह प्लान 300 एसएमएस के साथ आता है, अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के साथ जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

Reliance Jio 149 Plan Details

रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है, इस प्लान के साथ यूजर को हर रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा। इसका मतलब यह प्लान कुल 24GB डेटा के साथ आता है।

जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 300 मिनट्स मिलते हैं। यह प्लान प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है, अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के साथ जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

5,000 mAh बैटरी वाला Redmi 8A Dual इन ऑफर्स के साथ ओपन सेल में उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo A31 (2020): तीन रियर कैमरे वाला नया ओप्पो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

Airtel 19 Recharge Plan

एयरटेल का यह शॉर्ट टर्म रीचार्ज पैक दो दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान के साथ ट्रूली अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और सभी नेटवर्क पर रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। यह प्लान 200MB डेटा के साथ आता है।

Airtel 149 Plan Details

149 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Vodafone 19 Plan Details

वोडाफोन-आइडिया के 19 रुपये वाले इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल, 200 एमबी डेटा मिलता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ यूजर को वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee5) का एक्सेस मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 2 दिनों की है।

Vodafone 129 Plan Details

129 रुपये वाले इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल, 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के साथ वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का एक्सेस मिलता है।

Vodafone 149 Plan Details

149 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ यूजर को 129 रुपये वाले प्लान के समान ही बेनिफिट्स मिलते हैं लेकिन यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डेटा, 300 एसएमएस, वोडाफोन प्ले और जी5 का एक्सेस दिया जाता है।