Reliance Jio 2121 Plan: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने Jio New Year 2020 Offer को हटा दिया गया है। जियो 2,199 रुपये वाला प्लान यूजर्स को 2020 रुपये में दे रही थी। यह ऑफर सीमित समय के लिए था। आइए अब आपको रिलायंस जियो के नए 2121 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Jio 2121 Plan Details: 2121 रुपये वाले नए जियो प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है, इस प्लान के साथ यूजर को हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 12000 मिनट्स दिए जाते हैं। रिलायंस जियो के लॉन्ग-टर्म वाले इस प्लान के साथ यूजर को हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं।

जियो के 2121 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स जियो न्यू ईयर 2020 ऑफर के समान हैं लेकिन वैलिडिटी 29 दिन कम कर दी गई है। याद करा दें कि जियो न्यू ईयर 2020 ऑफर 365 दिनों की वैधता के साथ आ रहा था।

नया रिलायंस जियो प्लान (Jio Plans) कुल 504GB डेटा के साथ आता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो रिलायंस जियो के अन्य प्लान्स की तरह इस प्लान के साथ भी यूजर को जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। Airtel और Vodafone Idea के पास भी वार्षिक प्लान्स उपलब्ध हैं और इनकी कीमत क्रमश: 2,398 रुपये और 2,399 रुपये है। बता दें कि यह प्लान्स सभी सर्किल में उपलब्ध हैं।

Reliance Jio 2121 Plan
Reliance Jio 2121 Plan: जानें, रिलायंस जियो 2121 प्लान के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

Airtel 2398 Plan की बात करें तो इस प्लान के साथ यूजर को हर रोज 1.5 जीबी डेटा के अलावा ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यह प्लान फ्री हेलोट्यून, विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम (Airtel Xstream), Shaw Academy का फ्री चार हफ्तों का कोर्स, FasTag की खरीदी पर 150 रुपये का कैशबैक आदि की सुविधा मिलती है।

Vodafone 2399 Plan की बात करें तो इस प्लान के साथ भी यूजर को प्रतिदिन 1.5GB डेटा, हर रोज 100 एसएमएस और ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee5) का एक्सेस दिया जाता है।

BSNL के इस नए प्रीपेड प्लान में मिलेगा 168GB डेटा, जानें डिटेल्स

Redmi Note 8 Pro: सस्ता हुआ 64MP कैमरे वाला यह फोन, Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध