Reliance Jio Recharge Plans, Jio Affordable Plans: अगर आप भी रिलायंस जियो यूज़र हैं तो हमारी आज की यह खबर खासतौर से आप लोगों के लिए है। याद करा दें कि दिसंबर 2019 में Reliance Jio के प्रीपेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया गया था। आज हम आपको चार किफायती Jio Plans के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे।
Reliance Jio 129 Plan Details: रिलायंस जियो के 129 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ कुल 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड, अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1,000 मिनट्स, 300 एसएमएस और Jio Apps का एक्सेस मिलता है। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Reliance Jio 329 Plan Details: रिलायंस जियो के 329 रुपये वाले प्लान के साथ 6 जीबी हाई-स्पीड डेटा, जियो ऐप्स का एक्सेस, जियो टू जियो अनलिमिटेड, अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 3,000 मिनट्स, 1000 एसएमएस दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।

Reliance Jio 1229 Plan Details: रिलायंस जियो के 1,229 रुपये वाले प्लान के साथ कुल 24 जीबी हाई-स्पीड डेटा, इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। जियो टू जियो अनलिमिटेड, अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 12,000 मिनट्स, 3600 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है।

Reliance Jio 98 Plan Details: रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले प्लान के साथ कुल 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। ऑन-नेट वॉयस ट्रूली अनलिमिटेड, 300 एसएमएस, जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

याद करा दें कि रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले भारत में Airtel Wifi Calling से मुकाबले के लिए अपनी Reliance Jio Wifi Calling सर्विस को शुरू किया था। हमने आपकी सुविधा के लिए रिलायंस जियो वाई-फाई कॉलिंग कम्पैटिबल हैंडसेट और एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग को सपोर्ट करने वाली स्मार्टफोन्स की खबर को भी बनाया था।
Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: 444 रुपये में ये कंपनी दे रही 112GB डेटा, कई बेनिफिट्स भी