Reliance Jio Recharge, Airtel Recharge Plans: एयरटेल और रिलायंस जियो ने हाल ही में नए प्रीपेड प्लान्स उतारे हैं। Airtel ने यूजर्स के लिए बजट प्लान्स लॉन्च किए हैं तो वहीं एक Jio अपने यूजर्स के लिए Work From Home Packs लेकर आया है। आइए जानते हैं कि रिलायंस जियो और एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान्स में से कौन सा प्लान है आपके लिए फायदेमंद है।

Reliance Jio 2399 Plan

2399 रुपये वाले Jio prepaid recharge plan के साथ यूजर को हर रोज 2GB डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ 12000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा, इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में कुल 730GB डेटा मिलेगा। जियो प्लान के साथ यूजर को Jio Cinema, MyJioApp, Jio Savaan आदि जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

Airtel 99 Plan

99 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ 1GB डेटा के साथ अनिलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान कोलकाता, बिहार एंड झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, यूपी ईस्ट और पश्चिम बंगाल सर्किल के लिए उपलब्ध है।

Airtel 129 Plan

129 रुपये वाले इस प्लान के साथ आपको 99 रुपये वाले प्लान के समान ही बेनिफिट्स मिलेंगे। इस प्लान में अंतर केवल इतना है कि यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी और 300 एसएमएस के साथ आता है। यह एयरटेल प्लान असम, महाराष्ट्र, गोवा, नॉर्थ ईस्ट, यूपी वेस्ट, उत्तराखंड, गुजरात, हरियाणा, केरल, बिहार एंड झारखंड, छत्तीसगढ़, कोलकाता, मध्य प्रदेश, यूपी ईस्ट, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा सर्किल के लिए उपलब्ध है।

Airtel 199 Plan

199 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ यूजर को हर रोज 1GB डेटा दिया जा रहा है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। बता दें कि यह प्लान उन सभी सर्किल में उपलब्ध है जिन सर्किल में 129 रुपये वाले प्लान मिल रहा है। एयरटेल के सभी प्लान्स के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर को Zee5, Wynk Music और Airtel XStream का फ्री एक्सेस दिया जाएगा।

Reliance Jio: बंद हुआ जियो का यह पॉपुलर पैक, हर दिन मिलता था 2GB डेटा

20,000 रुपये से कम में मिलेंगे 6000 mAh बैटरी वाले ये स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट