Reliance Jio, Jio Recharge Jio 3GB Data Plans: आप भी रिलायंस जियो यूजर हैं और ऐसे प्लान की तलाश में जो कम से कम आपको हर रोज 3GB डेटा तो मुहैया कराएगे ही, लेकिन साथ ही कॉलिंग, एसएमएस और अन्य बेनिफिट्स भी दे तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है।
हम आज आपको रिलायंस जियो के प्रतिदिन 3 जीबी डेटा प्लान्स (Jio Plans) के बारे में जानकारी देंगे, इन प्लान्स की वैधता, प्लान की कीमत, बेनिफिट्स आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो के पास ऐसे 3 प्रीपेड प्लान्स ( Reliance Jio Prepaid) मौजूद हैं।
Reliance Jio Recharge: Jio 349 Plan Details
रिलायंस जियो के पास हर दिन 3 जीबी डेटा के साथ आने सबसे सस्ते प्लान की कीमत 349 रुपये है। 349 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ यूजर को जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स मिलेंगे।
इसके अलावा 349 रुपये वाले जियो प्लान (Jio Prepaid Plans) के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ यूजर को Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, इसका मतलब यह प्लान कुल 84GB डेटा के साथ आता है।
Jio Prepaid Plans: Reliance Jio 401 Plan
401 रुपये वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान के साथ हर रोज 3GB डेटा दिया जाएगा, साथ ही 6GB एक्सट्रा हाई-स्पीड डेटा (84GB + 6GB = 90GB) भी मिलेगा। यह प्लान जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल, जियो टू लैंडलाइन अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
इस प्लान की खास बात ये है की इस प्लान के साथ यूजर को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के 1 साल का फ्री डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी (Disney Plus Hotstar VIP) सब्सक्रिप्शन, Jio Cinema समेत अन्य जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
Jio Recharge Plan: Reliance Jio 999 Plan Details
999 रुपये वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान के साथ यूजर को हर दिन 3GB डेटा की सुविधा मिलेगी। बता दें कि यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसका मतलब यह प्लान कुल 252GB डेटा के साथ आता है।

Reliance Jio Recharge: jio plan के बारे में जानें (फोटो- जियो)
इस प्लान में आपको जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स मिलेंगे। साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस की भी सुविधा उपलब्ध है। इस जियो प्लान (jio plans 2020) के साथ भी यूजर को जियो एप्स का एक्सेस मिलेगा।
Realme Days Sale: 48MP कैमरा वाले Realme X पर 2,000 रुपये की छूट, जानें बेस्ट फीचर्स

