IPL 2021 के मैच मोबाइल फोन पर देखने का प्लान बनाया है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं रिलायंस जियो (Reliance Jio) के खास 4 रिचार्ज प्लान के बारे में। इनमें आपको डेली 3जीबी तक डाटा, ज्यादा वेलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जियो के सभी पोस्टपेड यूजर्स मुफ्त में देख पाएंगे आईपीएल
रिलायंस जियो के सभी पोस्ट पेड प्लान्स में IPL के मैच मुफ्त में देखने को मिलेंगे। इसके लिए जियो ने डिजनी + हॉटस्टार से कंटेंट समझौता किया है। वहीं, जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान्स तैयार किए गए हैं, जिनमें 1 साल का डिजनी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इन्हें भी पढ़ेंः वीवो दे रहा है 10,000 रुपये से कम में ये फोन
जियो फोन यूजर्स ईनाम भी जीत सकेंगे
जियोफोन यूजर्स के लिए एक विशेष नया जियो क्रिकेट ऐप लॉन्च किया जाएगा। इसपर जियोफोन यूजर्स मुफ्त में स्कोर अपडेट देख सकेंगे साथ ही वे क्विंज में भाग लेकर ईनाम भी जीत सकते हैं। बता दे कि अन्य ऑपरेटर अपने फीचर फोन पर केवल स्कोर बताने के लिए 5 रुपये प्रति दिन लेते हैं।
रिलायंस ला रहा है जियो क्रिकेट प्ले अलांग गेम
रिलायंस जियो ‘जियो क्रिकेट प्ले अलांग’ को एक नए अवतार में लेकर आ रहा है। इसमें यूजर्स को बड़े ईनाम जीतने का मौका मिलेगा। यह सभी क्रिकेट प्रेमियों को मुफ्त में उपलब्ध है। क्रिकेट के दीवाने विशेष चैट बार पर इमोजी स्टिकर के जरिए अपनी टीम का हौसला बढ़ा पाएंगे। Jio क्रिकेट प्ले अलॉन्ग गेम को MyJio ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
Jio Prepaid Plans offer IPL 2021 Live match access
| Plan (Rs) | GB/Day | Voice Calls | Validity |
| 401 | 3 GB/ Day (+6 GB Extra) | Unlimited | 28 days |
| 598 | 2 GB/Day | Unlimited | 56 days |
| 777 | 1.5 GB/ Day (+5 GB Extra) | Unlimited | 84 days |
| 2599 | 2 GB/Day (+10 GB Extra) | Unlimited | 365 days |
रिलायंस जियो 401 रुपये में दे रहा है डेली 3जीबी डाटा
IPL 2021 के लिए रिलायंस का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 401 रुपये का है, जिसमें डेली 3 जीबी इंटरनेट डाटा के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में 6 जीबी अतिरिक्त डेटा भी है, ताकि यूजर्स को इंटरनेट की कमी न पड़े।
रिलायंस जियो के इन प्लान्स में है 2जीबी डाटा लिमिट
रिलायंस जियो 2जीबी इंटरनेट डाटा भी देता है, जिसके लिए आपको 598 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान्स की वेलिडिटी 56 दिनों की है। इसमें 1 साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल, डेली 100 SMS मिलते हैं।
777 रुपये में है 84 दिन की वैलिडिटी और डेली 1.5 जीबी डाटा
रिलायंस जियो 777 रुपये के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी और रोजाना 1.5जीबी इंटरनेड डाटा देता है। साथ ही इसमें डिजनी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दिया है। इस प्लान में 5जीबी इंटरनेट डाटा एक्सट्रा मिलता है ताकि इंटरनेट खत्म न हो जाए।
2599 रुपये में मिल रहा है डेली 2जीबी डाटा और एक साल के वैलिडिटी
रिलायंस जियो 2599 रुपये में 365 दिन यानी एक साल की वेलिडिटी दे रहा है। इसमें प्रतिदिन 2जीबी इंटरनेट डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल मिल रही है।

