Reliance Jio, Jio Rechage Plan 2020: आप भी रिलायंस जियो यूजर हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको कंपनी के हर रोज 2GB डेटा के साथ आने वाले प्रीपेड प्लान्स की जानकारी देंगे। जियो के पास वैसे तो अलग-अलग कीमत वाले कई प्लान्स उपलपब्ध हैं लेकिन हम आपको Jio के हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ आने वाले रीचार्ज प्लान्स की जानकारी देंगे तो आइए जानते हैं इन प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में।
Jio 2GB Daily Data Plans
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो के पास हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ आने वाले कुल तीन प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध हैं और ये अलग-अलग वैधता के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इन प्रीपेड प्लान्स के बारे में।
Reliance Jio 249 Plan
सबसे पहला प्लान है 249 रुपये का, इस प्लान के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दिया जाता है, यह प्लान कुल 56GB डेटा मिलता है। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं।
इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स दिए जाते हैं। इसका मतलब यह हुआ है कि हर दिन सिर्फ 8.89 रुपये (249 रुपये ÷ 28 दिन) के खर्च में यह प्लान हर दिन 2 जीबी डेटा देता है।
Reliance Jio 444 Plan
दूसरा प्लान है 444 रुपये का। इस प्लान के साथ भी हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है, यह प्लान कुल 112GB डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट्स मिलते हैं। इसका मतलब यह हुआ है कि हर दिन सिर्फ 7.92 रुपये (444 रुपये ÷ 56 दिन) के खर्च में यह प्लान हर दिन 2 जीबी डेटा देता है।
Reliance Jio 599 Plan
तीसरा प्लान है 599 रुपये का। इस प्लान के साथ यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जाता है, यह प्लान कुल 168GB डेटा मुहैया कराता है। अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 3000 मिनट्स मिलते हैं।
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इसका मतलब यह हुआ है कि हर दिन सिर्फ 7.13 रुपये (599 रुपये ÷ 84 दिन) के खर्च में यह प्लान हर दिन 2 जीबी डेटा देता है।
Ludo King: दोस्तों के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन खेल सकते हैं लूडो किंग, ये है आसान तरीका