Reliance JioPhone : मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio ने हाल ही में अपने लेटेस्ट प्लान से पर्दा उठाया है, जिसमें 749 रुपये में 1 साल के लिए अनिलिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डाटा मिलेगा। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं जियो फोन के मौजूदा सभी प्लान। इनमें से एक शुरुआती प्लान 75 रुपये का है। आइए जानते हैं इन सभी प्लान्स के बारे में।
JioPhone यूजर्स 75 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिन की वेलिडिटी मिलती है। पहले इसकी कीमत 49 रुपये थी, जिसे बाद में कंपनी ने बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 3 जीबी डेटा और 50 SMS दिये जाते हैं। प्रतिदिन 100MB डेटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है।
Reliance JioPhone का 125 रुपये वाला रिचार्ज
रिलायंस जियो फोन यूजर्स को 75 रुपये के अलावा 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये के ऑल-इन-वन प्लान भी मुहैया कराती हैं। इन सभी प्लान की वेलिडिटी 28 दिन की है। साथ ही सभी प्लान पर अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डाटा मिलता है। 125 रुपये के प्लान में 14 जीबी डेटा और 300 SMS मिलते हैं।
JIO ALL-IN-ONE PLANS | VALIDITY | BENEFITS |
75 Rs | 28 days | 3 GB |
125 Rs | 28 days | 14 GB |
155 Rs | 28 days | 28 GB |
185 | 28 days | 56 GB |
749 | 12 Month | 2GB/day |
Reliance JioPhone 155 रुपये का रिचार्ज
Reliance JioPhone फोन यूजर्स के लिए 155 रुपये का रिचार्ज प्लान भी है, जिसमें वेलिडिटी तो 28 दिन की है लेकिन इंटरनेट कुल 28 जीबी मिलता है, यानी आप प्रतिदिन एक जीबी इंटरनेट डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं।
Reliance JioPhone 185 रुपये का रिचार्ज
Reliance JioPhone यूजर्स के लिए 185 रुपये का रिचार्ज प्लान भी है, जिसमें वेलिडिटी तो 28 दिन की है लेकिन इंटरनेट कुल 56 जीबी मिलता है, यानी आप प्रतिदिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। रिलायंस जियो ने हाल ही में 2G Mukt Bharat के तहत तीन ऑफर पेश किए है। इस ऑफर में 1999 रुपये में एक नया जियो फोन, दो साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और दो साल तक इंटरनेट डाटा मिलता रहेगा। कंपनी हर महीने 2जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा देगी। कंपनी के मुताबिक, उसका यह प्लान अन्य कंपनियों की तुलना में ढाई गुना सस्ता है। 1,499 रुपये खर्च करने के बाद अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डेटा का फायदा ले सकेंगे। साथ ही मौजूदा कस्टमर 749 रुपये में एक साल के लिए अनिलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे।