Reliance JioPhone 2021: जियो दे रहा है 749 रुपये में 1 साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा
Reliance JioPhone 2021: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 2G Mukt Bharat के तहत एक ऑफर दे रही है, जिसमें 1999 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा मिलेगा। मौजूदा कस्टमर सिर्फ 749 रुपये देकर 1 साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का फायदा उठा सकते हैं।

Reliance JioPhone 2021: रिलायंस जियो ने 2G Mukt Bharat के अंदर एक ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में 1999 रुपये में एक नया जियो फोन, दो साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और दो साल तक इंटरनेट डाटा मिलता रहेगा। कंपनी हर महीने 2जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा देगी। कंपनी के मुताबिक, उसका यह प्लान अन्य कंपनियों की तुलना में ढाई गुना सस्ता है। इसमें मौजूदा कस्टमर केलिए 749 रुपये भी प्लान है, जिसमें 1 साल तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Reliance JioPhone 2021 वर्तमान कस्टमर के लिए भी ऑफर
मौजूदा समय में जो लोग जियो फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए 749 रुपये का प्लान है। इसमें एक साल तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है। यह डाटा हर महीने दो जीबी मिलता है। इस रिचार्ज के बाद 1 साल तक कोई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
JioPhone 2021: दो साल के लिए 1999 रुपये का प्लान
नए यूजर 1,999 रुपये में जियोफोन डिवाइस के साथ ही 24 महीनों यानी 2 साल के लिए अनलिमिटेड सेवा का आनंद ले सकेंगे और उन्हें इस दौरान किसी भी रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी। इस ऑफर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (हर महीने 2GB हाई-स्पीड डेटा) इस्तेमाल कर पाएंगे।
Jio Phone 2021 Plans |
validity | data per month |
1999 | 24 Month | 2GB |
1499 | 12 Month | 2GB |
749 | 12 Month | 2GB |
Jio Phone 2021: एक साल के लिए 1499 रुपये का प्लान
अगर आप दो साल की जगह सिर्फ एक साल का प्लान लेना चाहते हैं तो आप 1499 रुपये का प्लान ले सकते हैं। इसमें 12 महीने तक के अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यूजर्स को 1,499 रुपये खर्च करने के बाद अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डेटा का फायदा ले सकेंगे। यूजर्स को हर महीने 2 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। एक साल तक आपको रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी।
2017 में जियो ने लॉन्च किया था 4G फीचर फोन
जियो ने साल 2017 में अपना पहला 4G फीचर फोन लॉन्च किया था। यह फोन KaiOS पर काम करता है। इस फोन में 2.4 इंच डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा जियो के इस फोन में WhatsApp और YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।