Jio New 5G Recharge 1028 rupees: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जियो के नए रिचार्ज की कीमत 1028 रुपये और 1029 रुपये है। इन दोनों प्लान में लगभग एक समान बेनिफिट मिलते हैं। लेकिन 1028 रुपये वाले प्लान में कंपनी Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन जबकि 1029 रुपये वाले प्लान में Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है।

आपको बता दें कि जियो के इन दोनों प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB 4G डेटा ऑफर किया जा रहा है। जियो के इन रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इन दोनों ही प्रीपेड पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। दोनों प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं। इसके अलावा इन दोनों प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

कम दाम में चाहिए DSLR जैसी क्वॉलिटी वाला कैमरा फोन? रियलमी, सैमसंग, मोटो, वनप्लस के ये धांसू ऑप्शन

गौर करने वाली बात है कि इन दोनों प्रीपेड प्लान में मिलने वाले जियोटीवी सब्सक्रिप्शन में JioTV Premium शामिल नहीं है। जियोटीवी प्रीमियम के साथ यूजर्स को 4K तक रेजॉलूशन में कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग और इंटरनेशनल कॉन्टेन्ट देखने का मौका मिलता है।

इन दोनों प्लान में कुल 168GB 4जी डेटा (2 जीबी डेटा हर दिन) मिलता है। ग्राहक अनलिमिटेड 5जी डेटा भी इन प्लान में खर्च कर सकते हैं। इन प्लान को रिचार्ज कराने पर महीने का खर्च 343 रुपये आ जाएगा। बता दें कि इन रिचार्ज प्लान में मिलने वाले अतिरिक्त फायदों को देखें तो अनलिमिटेड 5G एक्सेस ऑफर करने वाले स्टैंडअलोन मंथली रिचार्ज की तुलना में ये ज्यादा फायदेमंद हैं।

1 साल तक रिचार्ज की छुट्टी! इस धमाकेदार प्लान में 912GB से ज्यादा डेटा, अनलिमिडेट कॉल और JioCinema सब्सक्रिप्शन फ्री

आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर?

अगर आप स्विगी से अधिकतर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते रहते हैं तो 1028 रुपये वाला प्लान आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। वहीं 1029 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो अधिकतर ऑनलाइन कॉन्टेन्ट देखते हैं। इस प्लान के साथ मूवी व टीवी शो देखने के साथ ही ऐमजॉन से फ्री शिपिंग जैसे फायदे भी मिल जाएंगे।

फीचर1028 रुपये वाला प्लान1029 रुपये वाला प्लान
कीमत1028 रुपये1029 रुपये
4G डेटा2 जीबी डेली डेटा (168GB)2 जीबी डेली डेटा (168GB)
5G डेटाअनलिमिटेडअनलिमिटेड
वैलिडिटी84 दिन84 दिन
OTT बेनिफिट्सJioTV, JioCinema, JioCloud
JioTV, JioCinema, JioCloud
स्पेशल ऑफरSwiggy One LiteAmazon Prime Lite
SMS100 SMS हर दिन100 SMS हर दिन