IPL 2022 की शुरूआत हो चुकी है। जिसे लेकर टेलीकॉम कंपनियां अपने नए प्लान की पेशकश कर रही हैं। मुख्य टेलीकॉम कंपनियां Disney+ Hotstar के साथ ही अनलिमिटेड डाटा और फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ दे रही हैं। इसी बीच में Reliance Jio ने 555 रुपये का रिचार्ज प्लान जोड़ा है। जिसमें एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। जिससे आप IPL 2022 को फ्री में देख सकेंगे।
वहीं जियो ने एक और प्लान में सुधार किया है, जिसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए जोड़ा गया है। साथ ही इस प्लान में 2.5GB हर दिन डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दिया जा रहा है। वहीं जियो का 555 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 55 दिनों की वैद्यता के साथ आता है। आइए जानते हैं इस प्लान में और क्या- क्या दिया जा रहा है।
Jio का 555 रुपये का प्लान
प्रीपेड रिचार्ज प्लान 555 रुपये को जोड़ा गया है। जिसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन पूरे साल के लिए दिया जा रहा है। साथ ही इसमें 55GB अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है। इसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें आपको फ्री कॉलिंग और एसएमएस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाता है।
2,999 रिचार्ज प्लान
जियो के इस प्लान में आईपीएल को ध्यान में रखते हुए सुधार किया गया है। जिसमें डिज्नी प्लस हॉस्टार के साथ ही 2.5GB हर दिन डाटा पैक दिया जा रहा है। इसमें कस्टमर को 100 एसएमएस हर दिन दिया जाता है। इसकी वैधता 356 दिनों की है।
इसके साथ ही कंपनी 279 रुपये के प्लान का भी ऑफर कर रही है। यह ऑफर्स कुछ चुनिंदा लोगों को दिया जा रहा है। जिसके साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी है। जिसमें 15जीबी तक का डाटा है।