Reliance Jio New Booster Plans: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर में से एक है। कंपनी ने अपने टैरिफ महंगे करने के बाद तीन नए 5G डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च कर दिए हैं। इन प्लान को खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो हर दिन 1 जीबी या 1.5 जीबी डेटा ऑफर करते हैं। इन डेटा बूस्टर प्लान की वैलिडिटी यूजर के मोबाइल नंबर पर पहले से एक्टिव प्लान जितनी ही होती है।
जियो की वेबसाइट पर डेटा बूस्टर प्लान्स को True Unlimited Upgrade सेक्शन के तहत रखा गया है। नए जियो डेटा बूस्टर प्लान की कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। लेकिन ध्यान रहे कि 479 रुपये और 1899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ इन प्लान को रिचार्ज नहीं कराया जा सकता।
Reliance Jio Data Booster Plans
51 रुपये के सबसे सस्ते डेटा बूस्टर प्लान में ग्राहकों को 3GB 4G मोबाइल डेटा मिलता है। 3 जीबी डेटा खत्म होने के बाद ग्राहक 44kbps की स्पीड से इंटरनेट खर्च कर सकते हैं। अगर आप उन जगहों पर हैं जहां 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध है तो आप 101 रुपये और 151 रुपये वाले डेटा बूस्टर प्लान में से कोई एक सिलेक्ट कर सकते हैं। 101 रुपये वाले प्लान में 6GB 4जी डेटा और 151 रुपये वाले प्लान में 9GB 4जी डेटा ऑफर किया जाता है। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।
आपको बता दें कि इन सभी बूस्टर प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है। और जिन जगहों पर 5जी कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है, वहां आपके 4G कोटा में से डेटा खत्म होना शुरू हो जाता है। खास बात है कि जियो ने अब 61 रुपये वाला डेटा प्लान बंद कर दिया है। अभी तक इस 61 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 6 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा था।
गौर करने वाली बात है कि जियो ने पहले ही उन सभी प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करती है जिनमें 2 जीबी मोबाइल डेटा हर दिन मिलता है। इन 5G डेटा बूस्टर प्लान को जियो की वेबसाइट, MyJio ऐप या फिर जियो स्टोर व रिटेलर से रिचार्ज कराया जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक चाहें तो यूपाई-ऐप्स जैसे Google Pay, Amazon Pay, PhonePe और Paytm से इन प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं।