Reliance Jio New Recharge Plans Launched: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए नए रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी के नए प्लान को खासतौर पर Fifa World Cup Qatar 2022 के लिए International Roaming Plan की कैटिगिरी में रखा गया है और इनकी कीमत 1122 रुपये से शुरू होती है।

ये रिचार्ज प्लान उन ग्राहकों के लिए हैं जो अधिकतर कतर, UAE और सऊदी अरब की यात्रा पर जाते रहते हैं और बातचीत करते हैं। Reliance Jio ने कुल 5 नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। आपको बताते हैं कि भारत में जियो ग्राहक FIFA World Cup के लिए विदेश जाने पर इन प्लान का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

Reliance Jio International Roaming Pack (रिलायंस जियो इंटरनैशल रोमिंग पैक) खासतौर पर FIFA World Cup Qatar 2022 देखने जा रहे जियो यूजर्स के लिए हैं। कंपनी ने दो कैटिगिरी में इन प्लान को लॉन्च किया है। पहली कैटिगिरी के प्लान में बंडल वॉइस, डेटा और एसएमएस बेनिफिट जबकि दूसरे प्लान में डेटा ऑफर किया जा रहा है। Reliance Jio IR Packs Launched

Reliance Jio International Roaming Jio Plans

रिलायंस जियो के पहले डेटा-ओनली प्लान की कीमत 1122 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 5 दिन है और इसमें 1 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।

वहीं 5122 रुपये वाले डेटा-ओनली प्लान में कंपनी 21 दिनों के लिए 5 जीबी डेटा ऑफर करती है।

बात करें वॉइस, डेटा और SMS वाले कॉम्बो रिचार्ज प्लान की तो पहले जियो इंटरनैशनल रोमिंग प्लान का दाम 1599 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिन है और इसमें 1 जीबी डेटा मिलता है। जियो का यह रिचार्ज प्लान 150 मिनट की लोकल वॉइस कॉलिंग+ होम वॉइस कॉलिंग (विदेश से भारत में) ऑफर करता है। इस प्लान में कुल 100 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं।

जियो के दूसरे कॉम्बो प्लान की कीमत 3999 रुपये है। इस प्लान में 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 30 दिन है और इसमें 250 मिनट लोकल वॉइस कॉलिंग और होम वॉइस कॉलिंग मिनट (विदेश से भारत) ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान में भी 100 एसएमएस ग्राहकों को ऑफर किए जाते हैं।

इसके अलावा सबसे ज्यादा कीमत वाला 6799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी जियो ने लॉन्च किया है। इस प्लान में 5GB डेटा, 500 मिनट लोकल और होम वॉइस कॉलिंग मिनट के साथ 100 एसएमएस ग्राहकों को ऑफर किए जाते हैं।

अगर आप FIFA World Cup Qatar 2022 देखने के लिए जा रहे हैं तो इन जियो इंटरनैशनल रोमिंग प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं।