Reliance Jio 601 Rupees Plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया ‘अल्टीमेट 5जी अपग्रेड वाउचर’ लॉन्च किया है। नया 601 रुपये वाला प्लान 1 साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी नए 601 रुपये वाले नॉन-5G प्लान इस्तेमाल करने वाले यूजर्स किफायती दाम में अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
ऐसा लगता है कि जियो ने 3 जुलाई 2024 के बाद टैरिफ के दाम में इजाफा किया था जिसके बाद कंपनी ने अपने सभी प्लान में अनलिमिटेड 5जी एक्सेस बंद कर दिया था। इससे पहले, यूजर्स 239 रुपये या इससे ज्यादा के प्लान के साथ Jio Welcome Offer को एक्टिवेट कर सकते थे। लेकिन टैरिफ महंगे होने के बाद, अनलिमिटेड 5G बेनिफिट सिर्फ उन्हीं प्लान में ऑफर किया जाने लगा जिनमें 2GB या इससे ज्यादा डेटा डेली मिलता है जैसे कि 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान।
PM JAY, Ayushman Card के बारे में खूब सवाल, Google पर ट्रेंड हुई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
जुलाई में नए अपग्रेड प्लान के साथ कंपनी ने नॉन-5G प्लान इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा पैक पेश किए थे। इनमें 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये वाले बूस्टर पैक शामिल हैं। हर प्लान में अनलमिटेड 5जी डेटा एक्सेस के साथ अतिरिक्त 4G डेटा भी मिलता है। उदाहरण के लिए, 51 रुपये वाले प्लान में 3GB 4G डेटा मिलता है। 101 रुपये वाले प्लान में 6GB 4G डेटा और 151 रुपये वाले प्लान में 9GB 4जी डेटा ऑफर किया जाता है।
जियो अपने MyJio ऐप पर 601 रुपये वाले प्लान को सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए एक ‘गिफ्ट’ के तौर पर मार्केटिंग कर रही है। यूजर्स इस रिचार्ज को ऐप के जरिए खरीदने के साथ एक्टिवेट कर सकते हैं। हालांकि, यह वाउचर सिर्फ 299 रुपये या ज्यादा वाले प्लान तक ही लिमिटेड है।
BSNL Free Data Offer: ग्राहकों की मौज, सरकारी कंपनी दे रही फ्री डेटा, 797 रुपये सालभर का मोबाइल खर्च
जियो ने इसके अलावा हाल ही में किफायती स्टैंडअलोन डेटा प्लान पेश किए हैं। 11 रुपये वाले प्लान में 10GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी एक घंटा है। इसके अलावा कंपनी के पास 49 रुपये, 175 रुपये, 219 रुपये, 289 रुपये और 389 रुपये वाले प्लान भी हैं। बता दें कि इन सभी रिचार्ज में वॉइस और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।
बता दें कि ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड प्लान और स्टैंडअलोन डेटा ऑप्शन के साथ, जियो अपने यूजर्स को किफायती दाम में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक 5G कनेक्टिविटी ऑफर कराने की कोशिश में है।
Jio, Jio prepaid recharge plans, Reliance Jio, Technology news, Jio 601 Rupees, Reliance Jio, MyJio App, Jio unlimited 5G upgrade Offer, Jio Prepaid Plan, जियो प्रीपेड प्लान, जियो प्रीपेड रिचार्ज, रिलायंस जियो, जियो 601 रुपये, रिलायंस जियो