हाल के दिनों में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए करीब सभी रिचार्जों पर चालीस फीसदी तक शुल्क बढ़ा दिया। विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक नई दरें लागू होने के बाद कई प्लान में ग्राहकों को चालीस फीसदी से अधिक रकम अधिक खर्च करनी होगी। नई दरें लागू होने के बाद प्रीपेड ग्राहकों पर खासा प्रभाव पड़ा है। अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करने वाली कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो मुख्य रूप से शामिल हैं। कंपनी ने अपने पुराने प्लान की ना सिर्फ दरें बढ़ाईं बल्कि 198 और 98 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को वापस ले लिया।
जियो ने अब अपने 35 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को राहत देते हुए 198 और 98 रुपए वाले रिचार्ज को दोबारा पेश किया है। माना जा रहा है कि जियो का नया ऑफर एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन के उस ऑफर का जवाब है जिसमें दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देने की पेशकश की।
दिसंबर की शुरुआत में तीनों कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की घोषणा की थी और इन कंपनियों ने कॉलिंग पर भी एफयूपी लिमिट लगा दी। अब दोनों कंपनियों ने इसी लिमिट को खत्म कर जियो को चुनौती दी। मगर जियो ने भी पुराने रिचार्ज प्लान दोबारा पेश कर दोनों कंपनियों को मुश्किल में डाल दिया।
उल्लेखनीय है कि नए बदलाव के बाद अगर आप रिलायंस जियो की वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको प्रीपेड प्लान में 149 और 98 रुपए वाले रिचार्ज का विकल्प मिलेगा। 149 रुपए वाले प्लान में आपको एक जीबी डेली नेट मिलेगा। इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। हालांकि प्लान की वैधता 24 दिन की होगी। नए प्लान में यूजर्स जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे और दूसरे नेटवर्क पर 300 फ्री मिनट मिलेगी। ग्राहको जियो मोबाइल एप पर जाकर भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
खास बात है कि नई पेशकश ने जियो ने 98 रुपए का रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसमें जियो यूजर्स को कुल 2 जीबी डेटा मिलेगा जिसकी वैधता 28 दिन होगी। इस दौरान ग्राहकों को 300 एसएमएस मिलेगे। इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी होगी मगर दूसरे अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए ग्राहकों को आईसीयू का टॉकटाइम लेना होगा जो 10 रुपए से शुरू है।