रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के वैसे तो ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिनकी अलग-अलग कीमत और वैलिडिटी है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक सालाना रिचार्ज प्लान के बारे में, जो अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। इसका अगर डेली का खर्चा देखें तो वह करीब 4 रुपये से भी कम है।
रिलायंस जियो के इस प्लान की टक्कर वोडाफोन और एयरटेल का सालाना सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान से करें तो जियो डेली के खर्च में दोनों से आगे नजर आता है। आइये जानते हैं जियो, एयरटेल और वोडाफोन के एक साल की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में। इन्हें भी पढ़ेंः 5000 रुपये से कम में पाएं ये 5 स्मार्टफोन
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता साल का रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता सालाना रिचार्ज प्लान 336 रुपया का है। इस प्लान की वैलिडिटी और अन्य प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 336 दिन की है, जो साल से कुछ दिन कम है। इस प्लान में कुल 24 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी गई है। इस प्लान में 3600 एसएमएस भी मिलते हैं। इन्हें भी पढ़ेंः 1500 रुपये से में पाएं ये फोन
एयरटेल का सबसे सस्ता साला का रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो की तरह ही एयरटेल भी 1,500 रुपये से कम में एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान देता है। इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1498 रुपये है। इसमें 24 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही कुल 3600 SMS मिलते हैं। इस रिचार्ज का डेली का खर्चा देखें तो 4.10 रुपये है, जो जियो से अधिक है। इन्हें भी पढ़ेंः पेटीएम से ऐसे खोजें वैक्सीन का खाली स्लॉट
वोडाफोन का सबसे सस्ता साल का रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आइडिया (VI) भी रिलायंस जियो और एयरटेल की तरह 1500 रुपये से कम में एक साल का रिचार्ज प्लान दे रहा है। इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और कुल 24 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान में कुल 3600 SMS मिलेंगे। इस प्लान का डेली का खर्चा 4.10 रुपये है।