Reliance Jio लगातार अपने 4G नेटवर्क को देश के कोने-कोने में पहुंचा रही है। अब देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने लद्दाख क्षेत्र में पैंगोंग झील के नजदीक एक गांव तक अपनी 4G सर्विसेज उपलब्ध करा दी हैं। बता दें कि यह क्षेत्र बीते वर्षों में भारत और चीन के बीच टकराव का केंद्र रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि रिलायंस जियो ने लद्दाख में पैंगोंग झील के पास स्पंगमिक गांव में अपनी 4G वॉइस और डेटा सेवाएं शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो पैंगोंग और उसके आसपास क्षेत्र में 4G मोबाइल सुविधा प्रदान करने वाला पहला नेटवर्क है। यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

लद्दाख से लोकसभा सासंद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने स्पंगमिक गांव में जियो मोबाइल टावर का उद्घाटन किया है। नामग्याल ने कहा कि क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क शुरू होने से स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। जियो ने कहा कि वह देशभर में सभी को डिजिटल रूप से जोड़ने और समाज को सशक्त बनाने के चलते लद्दाख क्षेत्र में अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रही है।

बता दें कि लद्दाख की पैंगोंग लेक देश के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट लोकेशन में शामिल है। और हर साल यहां देश व दुनिया से हजारों लोग घूमने आते हैं। जियो नेटवर्क आने के बाद पर्यटक अब एक मजबूत नेटवर्क कनेक्शन के साथ अपने परिवार व दोस्तों के साथ संपर्क में रह पाएंगे। हाल ही में टेलिकॉम कंपनी ने उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के पैदल रास्ते में 4G नेटवर्क उपलब्ध कराया था।

रिलायंस जियो देश में 4G नेटवर्क के साथ सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च करने वाली कंपनी है। जियो द्वारा किफायती डेटा और वॉइस कॉलिंग प्लान के बाद ही वोडाफोन और एयरटेल ने भी अपने प्लान में बदलाव किया और ग्राहकों के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए।