Airtel Broadband Plans vs JioFiber Broadband Plans: आप भी अगर एयरटेल ब्रॉडबैंड या फिर Reliance Jio के ब्रॉडबैंड यूज़र हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। जी हां, हम आज आपको 800 रुपये से कम में मिलने वाले Airtel Plans और JioFiber Plans के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
Airtel 499 Broadband Plan: 499 रुपये वाले इस Airtel Plan के साथ 40Mbps तक की स्पीड मिलती है। बता दें की इस Airtel Broadband Plan के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और लोकल/एसटीडी कॉलिंग ऑफर की जा रही है।
Airtel 799 Broadband Plan
799 रुपये वाले इस एयरटेल प्लान के साथ 100Mbps तक की स्पीड मिलती है। इस Airtel Broadband Plan में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट और लोकल/एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
Airtel Plan: अन्य बेनिफिट्स
इस एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूज़र्स को Airtel Xstream, विंक म्यूज़िक और Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स की सुविधा मिलती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की एयरटेल एक्सट्रीम ऐप में वूक बेसिक, Eros Now, शेमारू मी, हंगामा प्ले आदि प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
Jio Fiber 399 Broadband Plan
399 रुपये वाले JioFiber Plan के साथ 30Mbps की स्पीड के साथ ट्रूली अनलिमिटेड डेटा और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ फ्री वॉयस कॉल की सुविधा दी जाती है।
ये भी पढ़ें- Google ने डेटा चुराने वाले इन 3 Android Apps को किया Play Store से बाहर, आप भी तुरंत करें डिलीट
Jio Fiber 699 Broadband Plan
699 रुपये वाले JioFiber Plan में 100Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ फ्री वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है।
ध्यान दें: ये दोनों Jio Plans पूरी तरह से अनलिमिटेड नहीं होंगे क्योंकि ये फेयर यूसेज पॉलिसी के साथ मिलेंगे। इन दोनों ही प्लान्स में यूज़र्स को ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस नहीं मिलेगा।