रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बीते दिनों कंपनी की 42वीं आम सभा के दौरान अपनी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी Reliance Jio के तहत Jio Fibre लॉन्च करने का ऐलान किया था। ऐलान के मुताबिक Jio Fibre आगामी 5 सितंबर से लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा। जियो फाइबर के लॉन्च होने में जब एक हफ्ते का ही समय बचा है, ऐसे में जियो फाइबर के JioTV Set Top Box की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
ड्रीम डीटीएच ने जियो फाइबर के सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें साझा की हैं। इसकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें लाइव केबल टीवी और ओवर द टॉप एप्लीकेशन की सुविधा दी गई है, जिसमें जियो फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन इस्तेमाल किया जाएगा। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि जियो सेट टॉप बॉक्स नीले रंग और क्यूब शेप में उपलब्ध होगा। सेट टॉप बॉक्स पर ऊपर सेंटर में जियो का लोगो दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सेट टॉप बॉक्स में पॉवर सोकेट, यूएसबी-2 और यूएसबी-3 और एक Ethernet RJ45 और HDMI के इस्तेमाल के लिए पोर्ट दिए गए हैं।
जियो फाइबर, जिसे Jio Giga Fiber भी कहा जाता है, उसके तहत उपभोक्ताओं को 4k सेट टॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा। हालांकि यह जियो को Jio Forever प्लान के तहत ही मुफ्त मिलेगा। जियो फोरएवर प्लान के तहत उपभोक्ताओं को 4K LED TV भी मुफ्त मिलेगा। बता दें कि जियो फोरएवर प्लान एक वार्षिक प्लान है। हालांकि अभी इस प्लान की डिटेल्स ज्यादा उपलब्ध नहीं हैं।
जियो फाइबर का बेसिक प्लान 700 रुपए से शुरू होगा, जिसमें उपभोक्ताओं को 100एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। जियो फाइबर के तहत उपभोक्ताओं को 1जीबीपीएस या कहें कि 1000एमबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा मुफ्त लैंडलाइन फोन कनेक्शन और 500 रुपए के मासिक चार्ज पर यूएस और कनाडा अनलिमिटेड बात करने की भी सुविधा मिलेगी।