Reliance Jio Fiber Broadband: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने फाइबर यूजर्स को अतिरिक्त डेटा का फायदा दे रही है। Jio ने अपनी वेबसाइट को भी अपडेट किया है जिसके बाद प्लान्स नए बदलाव के साथ लिस्ट किए गए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अतिरिक्त डेटा का लाभ सभी Jio Fiber Plans के साथ मिल रहा है तो आइए जानते हैं प्लान्स से जुड़ी हर छोटी से छोटी डिटेल।
Jio Fiber 699 Plan, Jio Fiber Bronze Plan
699 रुपये वाले प्लान के वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को अब प्लान के साथ डबल डेटा बेनिफिट की सुविधा मिल रही है, इसके बाद अब यह प्लान कुल 350GB तक डेटा के साथ आ रहा है।
विस्तार से बताएं तो, प्लान के साथ मिलने वाला बेनिफिट 100GB, डबल डेटा बेनिफिट (लॉकडाउन में) 100GB, इंट्रोडक्टरी डेटा 50GB और सालाना प्लान बेनिफिट – 100GB डेटा प्रति माह, ये अतिरिक्त 100 जीबी डेटा केवल वार्षिक प्लान वाले यूजर्स के लिए है।
Jio Fiber 849 Plan, Jio Fiber Silver Plan
849 रुपये वाले प्लान के वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को अब प्लान के साथ डबल डेटा बेनिफिट के बाद कुल 800GB तक डेटा दिया जा रहा है। प्लान के बारे में विस्तार से बताएं तो सालाना सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर को इस प्लान में अब 200GB एक्सट्रा डेटा मिलेगा। प्लान बेनिफिट 200GB, डबल डेटा बेनिफिट (लॉकडाउन में) 200GB, इंट्रोडक्टरी डेटा 200GB।
Jio Fiber 1299 Plan, Jio Fiber Gold Plan
1299 रुपये वाले प्लान के सालाना सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर को अब प्लान के साथ डबल डेटा बेनिफिट के बाद कुल 1750GB तक डेटा दिया जा रहा है। विस्तार से बताएं तो सालाना सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर को इस प्लान में अब 500GB एक्सट्रा डेटा मिलेगा। प्लान बेनिफिट 500GB, डबल डेटा बेनिफिट (लॉकडाउन में) 500GB, इंट्रोडक्टरी डेटा 250GB।
Jio Fiber 2499 Plan, Jio Fiber Diamond Plan
2499 रुपये वाले प्लान के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ अब यूजर को डबल डेटा बेनिफिट के बाद कुल 4000GB तक डेटा दिया जा रहा है। प्लान के बारे में विस्तार से बताएं तो प्लान बेनिफिट 1250GB, डबल डेटा बेनिफिट (लॉकडाउन में) 1250GB, इंट्रोडक्टरी डेटा 250GB और सालाना सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर को 1250GB अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है।
Jio Fiber 3999 Plan, Jio Fiber Platinum Plan
3999 रुपये वाले प्लान के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर को डबल डेटा बेनिफिट के बाद अब कुल 7500GB तक डेटा मिलेगा। प्लान बेनिफिट 2500GB, डबल डेटा बेनिफिट (लॉकडाउन में) 2500GB और सालाना सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर को 2500GB अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि इस प्लान में इंट्रोडक्टरी डेटा नहीं मिलेगा।

Jio Fiber 8499 Plan, Jio Fiber Titanium Plan
8499 रुपये वाला यह Reliance Jio का प्रीमियम प्लान है, इस प्लान के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर को डबल डेटा बेनिफिट के बाद अब कुल 15000GB तक डेटा दिया जा रहा है। प्लान बेनिफिट 5000GB, डबल डेटा बेनिफिट (लॉकडाउन में) 5000GB और सालाना सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर को 5000GB अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सट्रा डेटा या कह लीजिए अतिरिक्त डबल डेटा केवल वार्षिक प्लान लेने वाले यूजर्स को ही मिलेगा। बता दें कि चुनिंदा प्लान्स में जोड़ा गया इंट्रोडक्ट्री डेटा सिर्फ 6 महीने तक ही मान्य है। जियो फाइबर के सभी प्लान में जोड़ा गया दोगुना डेटा का बेनिफिट अस्थायी है। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद डबल डेटा बेनिफिट को हटा दिया जाएगा।
COVID-19 India Tracker Live: ऐसे पाएं Corona संक्रमित मरीजों की आधिकारिक जानकारी